कुरुक्षेत्र,(राणा) । भारतीय युवा कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश सचिव एवं गुहला व कैथल के प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह राठौर के सोशल मीडिया अकाउंट से जारी हुई विडीयो से मचा थानेसर की राजनीति में मचा हड़कंप । राठौड़ ने विडियो में बताया की थानेसर की जनता की एक मात्र माँग अब नया युवा चहेरा है और राठौड़ ने कहा कि विधानसभा चुनाव में थानेसर की माताएँ, बहने ,और युवा उनके साथ है और राठौर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे थानेसर से अबकि बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे । राठौड़ ने कहा कि वह पिछले कई सालो से थानेसर की सेवा कर रहे है और थानेसरवसियों की आवाज़ बनकर मज़बूती से खड़े हुए ।अब देखना यह है की थानेसर में किस तरह का चुनावी माहौल बनता है ।