मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में मिली बड़ी सफलता।*
*टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 80 लाख रुपए की कीमत का 442 किलो 890 ग्राम गांजा पत्ती किया बरामद।*
*आरोपियों से नशीले पदार्थ की तस्करी में प्रयोग की गई एक पिकअप डाला व डिजायर गाड़ी को लिया पुलिस कब्जे में।*
जिला पुलिस भिवानी के द्वारा जिले में मादक पदार्थ बेचने व सप्लाई करने वाले आरोपियों के विरुद्ध एक अभियान चलाकर प्रभावी पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जो इसी क्रम में आज सीआईए स्टाफ-2 भिवानी की टीम ने जिले में मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लाखों रुपए का गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की है।
सीआईए स्टाफ-2 भिवानी के इंचार्ज निरीक्षक रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बतलाया कि आज सीआईए स्टाफ -2 भिवानी के उप निरीक्षक राजेश कुमार अपनी टीम के साथ नाकाबंदी ड्यूटी रोहतक-हिसार हाईवे बस अड्डा मुंढाल पर मौजूद थे। जो पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति दो गाड़ियों में भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर रोहतक की तरफ से हिसार लेकर जाएंगे। जो पुलिस टीम के द्वारा सूचना की महत्वता को देखते हुए मुंढाल से चार आरोपियों को मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
*गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान संदीप कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी ढाणी रायपुर जिला हिसार, अनिरुद्ध पुत्र ओमबीर निवासी न्याणा हाल दयाल सिंह कॉलोनी सिसाय पुल हांसी, सुमित पुत्र पवन कुमार निवासी चार कुतुब गेट हांसी व सोनू पुत्र बिल्लू निवासी चार कुतुब गेट हांसी के रूप में हुई है।*
*टीम के द्वारा पिकअप डाला गाड़ी में भारी 442 किलो 890 ग्राम गांजा पत्ती को बरामद किया गया है।
*पुलिस टीम के द्वारा वारदात में प्रयोग की गई पिकअप डाला गाड़ी व स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को पुलिस कब्जे में लिया गया है।*
प्रारंभिक पूछताछ करने पर आरोपियों ने बतलाया कि कुछ आरोपी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में पीछे मादक पदार्थ लेकर चल रही पिकअप डाला गाड़ी की पायलट का कार्य करते हैं जो आगे पुलिस नाका और पुलिस को देखकर पिकअप डाला में सवार अन्य आरोपियों को इसकी जानकारी देकर गाड़ी को पीछे ही रोक दिया करते थे। आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए पिकअप डालना में प्लास्टिक का सामान, खिलौने वह अन्य सामान के नीचे मादक पदार्थ को छुपाया हुआ था।
आरोपियों को कल पेश माननीय न्यायालय में कर रिमांड पर हासिल किया जाएगा वहीं अभियोग में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे।