Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

छात्रसंघ चुनाव : पुलिस ने टेकओवर की पीयू कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था

चंडीगढ़ : पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) और डीएवी कालेज में छात्रसंघ चुनाव पांच सितंबर को होने हैं। चुनाव में केवल आठ दिन शेष बचे हैं, और छात्र संगठनों ने इसकी तैयारी भी जोर-शोर से शुरू कर दी है। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो और कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस ने पंजाब यूनिवर्सिटी और डीएवी कालेज की सुरक्षा व्यवस्था को टेकओवर कर लिया है। पीयू के तीनों गेटों पर पुलिस ने नाके लगा दिए हैं। यूनिवर्सिटी में आउटसाइडर्स को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सुरक्षा के लिए 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। डीएवी कालेज में भी पुलिस टीम तैनात कर दी गई है। छात्र संघ चुनाव के दौरान हर साल डीएवी में काफी विवाद होते हैं। कई बार तो छात्र गुट एक-दूसरे पर हमला कर देते हैं।
पुलिस की ओर से छात्र नेताओं को भी हिदायत दी गई है कि चुनाव के चक्कर में कहीं भी कानून व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए। पुलिस का साफ कहना है कि इस बार चुनाव के दौरान रुपये और शराब नहीं बांटनी दी जाएगी। विश्वविद्यालय में पुलिस और सीआइडी के कर्मचारी सादी वर्दी में भी तैनात किए गए हैं।

KM Rekha
Author: KM Rekha

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल