चंडीगढ़। जीरकपुर बलटाना पुलिस ने स्कूल की छात्रा को उसकी अश्लील फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद रज्जाक निवासी माड़ीवाला टाउन मनीमाजरा चंडीगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बलटाना क्षेत्र की छात्रा चंडीगढ़ के निजी स्कूलों में पढ़ती है। उन्होंने बताया कि स्कूल की बस के चालक मोहम्मद रज्जाक ने उसकी फोटो खींचने के बाद किसी एप के जरिए अश्लील फोटो में तब्दील करवा दी। उन्होंने बताया कि अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देकर मोहम्मद रजाक ने लड़की के घर में घुसकर उसे तीन बार दुष्कर्म किया। आरोपी के घर से जाने के बाद पीड़ित लड़की ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवाई। अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मोहम्मद रज्जाक को काबू कर लिया।