Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

प्रदेश में बिना नम्बर के वाहन सड़क पर मिलने पर होगी सख्त कार्यवाही : परिवहन मंत्री अनिल विज

कोई भी सरकारी बस किसी भी ढ़ाबे पर खड़ी मिली तो होगी सख्त कार्यवाही – अनिल विज*

प्रदेश में बिना परमिट के चलने वाहनों पर होगी सख्त कार्यवाही-विज

बस ड्राइवर व कंडक्टर की फिटनेस के लिए एक पोलिसी तैयार की जाएगी

परिवहन मंत्री अनिल विज की परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

चंडीगढ़,(राणा) । हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में बिना नम्बर के कोई भी वाहन सड़क पर नहीं होना चाहिए, यदि ऐसा कोई भी वाहन पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी निदेश दिए कि कोई भी सरकारी बस किसी भी ढ़ाबे पर खड़ी न मिले।

प्रदेश में बिना परमिट के चलने वाहनों पर होगी सख्त कार्यवाही-विज

अनिल विज आज यहां परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहें थे।
उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए है कि सभी महाप्रबंधक (जीएम) प्रतिदिन बस स्टैंड चैक करें और प्रदेश में बिना परमिट के चलने वाहनों पर सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बसो के आने-जाने, समय इत्यादि की व्यवस्था को लेकर हर तरह से निगरानी की जाए।

*सभी बस स्टैंडो के जरूरी कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए दुरुस्त*

श्री विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी बस स्टैडों पर पीने के पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई, यात्रियों के बैठने के लिए बेंच, लाईटे तथा पंखो सहित मेंटीनेस के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाए। इसके साथ ही वहां पर खाने-पीने की वस्तुओ को प्रति दिन चेक करवाया जाए।

*रेलवे की तर्ज पर बस स्टैंडो पर खोली जाएगी कैंटीन*

परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जिस प्रकार से रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए कैंटिन बनाई हुई है इसी तर्ज पर प्रदेश के बस स्टैडों पर कैंटिन बनाने के लिए संभावनाएं तलाशी जाए ताकि बस स्टेड पर आने वाले यात्रियो के लिए कैंटीन को खोलकर बेहतर व्यवस्थाएं दी जा सकें।

*प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर सड़क पर लगेंगे स्पीड बोर्ड*

उन्होंने यह भी निदेश दिए है कि प्रदेश की हर सड़क पर स्पीड बोर्ड लगे होने चाहिए कि किस सड़क की कितनी स्पीड है और साथ ही दुर्घटना होने वाले स्थानों को चिन्हित किया जाए। इसका मुख्य उदेश्य प्रदेश में प्रतिवर्ष होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और कम करना है।

*कर्मचारियों को समय पर मिलेगी सैलरी व पदोन्नती*

श्री विज ने अधिकारियों के निर्देश दिए कि परिवहन विभाग के कर्मचारियों की सैलरी समय पर मिले। इसके साथ ही विभाग में किसी भी कर्मचारी व अधिकारी की पदोन्नती नहीं रूकनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वाहनों की फिटनेस के लिए नई तकनीक के उपकरण खरीदे जाए। परिवहन मंत्री ने यह भी निदेश दिए कि बस ड्राइवर व कंडक्टर की फिटनेस के लिए एक पोलिसी तैयार की जाए, जिसमें उनकी फिटनेस से सम्बंधित नियम बनाएं जाए।

परिवहन मंत्री को अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में 4040 बसें, 24 बस डिपों व 13 सब डिपों है। इसके साथ ही 649 रूटो पर राज्य के अंदर रूट, 443 राज्य के बाहर रूट, 877 गांवों के बस रूट है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रति दिन लगभग 11 लाख किलोमीटर बसें चलती है, जिसमें प्रतिदिन 10 लाख से अधिक यात्री यात्रा करते है।

बैठक में परिवहन विभाग के प्रधान सचिव श्री नवदीप सिंह विर्क, राज्य परिवहन विभाग के निदेशक श्री सुजान सिंह, परिवहन आयुक्त श्री यशेन्द्र सिंह सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल