IAS Coaching

श्री सरस्वती दशहरा कमेटी का सर्वसमति से चुनाव, कुंद्रा चेयरमैन और गोयल बने प्रधान

चंडीगढ़। श्री सरस्वती दशहरा कमेटी का सर्वसमति से चुनाव वीरवार को सेक्टर 24 में हुआ। इसमें सरस्वती दशहरा कमेटी के सभी सदस्यों ने भाग लिया और 2024-25 के पदाधिकारियों को चुना गया। सरस्वती दशहरा कमेटी के चैयरमेन दर्शन कुमार कुंद्रा, वरिष्ठ वेद एव प्रधान सुभाष गोयल,वरिष्ठ उप प्रधान पीसी सिंगला,सेकेट्री जनरल प्रेम शम्मी,उप प्रधान जसपाल सिंह,एडवाइजर यशपाल चौहान,सेकेट्री जनक राज,एवम जरनैल सिंह, कोषाधक्ष रंजीत को चुना गया।वही सरस्वती दशहरा कमेटी के सदस्यों ने कहा कि इस बर्ष भी दशहरा बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमे कई बड़े राज नेता और पुलिस के आला अधिकारी उपस्थित होगे। वहीं श्री कृष्ण जन्मष्टमी को देखते हुए श्री सरस्वती दशहरा कमेटी सैक्टर 24 शनिवार को हिंदू पर्व महासभा द्वारा शहर में निकाली जा रही रही शोभा यात्रा में उनकी झांकी शामिल होगी।

Author:

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल