Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

हुआ श्रीराम जन्म, महंत काजल मंगलामुखी ने मंगल गीत गाए

चंडीगढ़ (मनोज शर्मा)

प्राचीन शिव,ठाकुर द्वारा मंदिर,मनीमाजरा सेक्टर 13 चंडीगढ़,के प्रांगण में दि नैशनल ए,डी क्लब,मनीमाजरा सेक्टर 13 चंडीगढ़,के कलाकारों द्वारा हर साल की तरह इस साल भी,रामलीला का मंचन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है,रामलीला के तीसरे दिन,रामलीला की स्टेज पर श्रीराम जन्म,राक्षसों की खड़ मस्तियां, दशरथ महल,ताड़का वध,अहल्या उदार, मिथिला के बाग में श्रीराम और माता सीता जी का मिलन,यह सब तीन,अक्टूबर,दो हजार चौबीस,को प्राचीन शिव ठाकुर द्वारा मंदिर के प्रांगण में दि नैशनल ए,डी क्लब मनीमाजरा सेक्टर 13 चंडीगढ़ के कलाकारों द्वारा क्लब की स्टेज पर दिखाया गया, क्लब के प्रेस सचिव महंत मनोज शर्मा ने बताया कि रामलीला में आज श्रीराम जन्म दिखाया गया, इस अवसर पर मनीमाजरा की महंत काजल मंगला मुखी ने क्लब की स्टेज पर राजा दशरथ से भगवान श्रीराम जी के जन्म की बधाई मांगी और मंगल गीत गए, क्लब के प्रधान चमन लाल ने बताया कि दशरथ का रोल क्लब के कलाकार बलविंदर कुमार, बीके ने किया, श्रीराम का रोल क्लब के कलाकार शिवम ने किया, लक्ष्मण का रोल क्लब के कलाकार दीपक जैन ने किया, अहल्या का रोल क्लब के कलाकार गौतम ने किया, माता सीता का रोल क्लब के कलाकार सूरज ने किया, माता सीता की सखियों का रोल शुभम,गौतम,रूपा ने किया,सुमंत का रोल क्लब के कलाकार हरजीत,हनी ने किया,विश्वामित्र का रोल क्लब के कलाकार जस्सी ने किया,मारीच का रोल क्लब के कलाकार पवन पुरी ने किया,वशिष्ठ का रोल क्लब के कलाकार जसवंत ने किया, चाची ताड़का का रोल क्लब में कलाकार ईश्वर गर्ग ने किया,सुबाहु का रोल क्लब के कलाकार बिल्लू ने किया,राक्षसों का रोल क्लब के कलाकार कलाकार सिम्मी,शिवा, कृष्ण,कुणाल,मोहित, पांचा ने किया,क्लब के सभी कलाकारों ने अपना-अपना रोल बा खूबी निभाया।

Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल