कुरुक्षेत्र,(राणा) । रेलवे रोड स्थित श्री महावीर जैन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 78वे स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजुला गोयल व उप प्रधानाचार्या श्रीमती पूजा शर्मा ने झंडा फहराया ।स्कूल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया । मंच का संचालन कक्षा दसवीं की छात्राएं उर्वशी व निधि ने किया।
कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के छात्रों ने तिरंगा बनाओ प्रतियोगिता में बड़े जोश से भाग लिया। विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं ने कवितावाचन, भाषण , समूह नृत्य और देशभक्ति गीतों के द्वारा वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। देश भक्ति के गीतों को सुनकर तालिया की गड़गड़ाहट से
चारों तरफ खुशी और जोश का माहौल हो गया।
सभी ने मिलकर राष्ट्रीय गान गाया और विद्यालय की प्रधानाचार्या ने प्रेरणादायक भाषण देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों एवं देशभक्तों को याद किया। विद्यालय की अध्यापिकाओं ने देशभक्ति के गीत गाए जिससे सारा वातावरण देश भक्ति के रंग में रंगा नजर आया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी छात्रों ,अभिभावक गणो शिक्षक गणों व विद्यालय के अन्य कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।