पहली बार देख रहा हूँ कि हरियाणा के खापों के चौधरी पगड़ी को पाखंडियों के चरणों में झुकाते हुए । देखकर बहुत दुख हुआ । अगर ये उनके भगत हैं तो अपना सिर सौ बार झुकाएं लेकिन हमारे हरियाणा की शान पगड़ी को नही झुकाना चाहिए था । सारे ही दलाल गए हैं कौम की दलाली करने के लिए ।
क्या उनको अंदाजा भी है हरियाणवियों में उनके प्रति कितना आक्रोश व शिकायत है । अगर नही तो जो यहां comments देख रहा है व उन्हें जानता हो तो उनको आगाह कर दे कि पंडे के पैर पकड़ने से सिवाय बेईज्जती के उन्हें कुछ हासिल नही हुआ । अपनी credibility ही गिराई है इन्होंने ।पगड़ी का अपना सम्मान होता है वो सम्मान गिराया इन लोगों ने।इनमें एक अपने आप को मलिक खाप का महासचिव बताने वाले पर बलात्कार के मुकदमे में 6महीना जेल में रहा था,एक अपने को 360का प्रधान बताने वाले का किसी पीड़ित महिला से सेक्स की डिमांड करने की फोन कॉल वायरल हुई थी,एक जो प्रापर्टी डीलर भी है उसने पंचायत में गोली चल वाई थी फिर वहां से भाग खड़ा हुआ था, यू सारा नकलियों और स्वयमसंभू लोगों का टोल है जो सरेआम पहचान में आ गए,अपने नंबर बनाने के लिए आरक्षण मिलने की खुशी में खट्टर को लड्डू खिलाने वाले भी यही थे। जितने हरामख़ोर थे क़ुर्बो-जवार में
दीवार फाँदने में यूँ जिनका रिकॉर्ड था
वे चौधरी बने हैं उम्र के उतार में