IAS Coaching

रोहतक खाप -84 के चबूतरे पर सर्वखाप पंचायत 15सितंबर रविवार को।

रोहतक 14 सितंबर 2024
* *रोहतक खाप -84 के चबूतरे पर सर्वखाप पंचायत 15सितंबर रविवार को।**
रोहतक।शहर के माता दरवाजा,डेहरी मोहल्ला स्थित रोहतक खाप 84 भवन के चबूतरे पर 15सितंबर रविवार को सुबह दस बजे सभी खापों के अध्यक्षों की सर्वखाप पंचायत आयोजित होने जा रही है।तैयारियों के संबंध में आयोजित आज की बैठक की अध्यक्षता करते हुए रोहतक खाप 84 प्रधान चौधरी हरदीप अहलावत ने कहा कि खापों को एकजुट कर कई महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर गहन
मंथन कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर आगामी निर्णय लिए जायेंगे।सर्व खाप संयोजक चौधरी महेंद्र सिंह नांदल ने बताया कि समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है।खापों को अपने-अपने क्षेत्रों में टीम बना कर अभियान चलाने की जरूरत है।
रोहतक 84 खाप प्रधान चौधरी हरदीप सिंह अहलावत ने खाप पंचायतों को अपनी मान मर्यादा बढ़ाते हुए एकजुट हो कर आगे बढ़ने कार्य करने की जरूरत है।हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के खापों के प्रधान ही इसमें हिस्सा ले रहें हैं।सर्वखाप पंचायत बुलाने का मुख्य उद्देश्य सशक्तिकरण कर राष्ट्र व समाजहित के कार्य करने का है,प्रस्तावों की सर्वसम्मति से घोषणा रविवार रोहतक खाप 84 के चबूतरे पर सर्व खाप पंचायत में होगी।सर्व खाप पंचायत में बड़ी संख्या में हरियाणा,यूपी,दिल्ली से सभी खापों के प्रधान पहुंच रहे है। सर्वखाप पंचायत स्वरूप समिति के संयोजक जसबीर सिंह मलिक ने कहा कि पगड़ी हमेशा से मान मर्यादा,सम्मान का प्रतीक है,अपने सिद्धांतों पर चलते हुए गर्दन सहित कट तो सकती है मगर किसी के सामने नतमस्तक हो झुक नहीं सकती।कुछ असामाजिक तत्व खापों के नाम पर अनैतिक कार्य कर लोगों को गुमराह करने का भी कार्य कर रहे हैं,जिनका पर्दाफाश किया जाना आवश्यक है।अब उत्तरी भारत की सभी खापों को एकजुटता से ठोस फैसले ले कर आगे आने की जरूरत है। आज सर्वखाप पंचायत की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में रोहतक खाप 84 के प्रधान चौधरी हरदीप अहलावत,सर्वखाप पंचायत के संयोजक चौधरी महेंद्र सिंह नांदल, हुड्डा खाप के पूर्व प्रधान धर्मपाल हुड्डा,प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक,देशवाल खाप प्रतिनिधि सुरेश देशवाल,सर्वखाप स्वरूप समिति के संयोजक व गठवाला खाप कार्यकारिणी सदस्य जसवीर सिंह मलिक और कादयान खाप से राजवीर राज्यान सहित रोहतक खाप 84के सभी कार्यकारिणी सदस्य हाजिर थे। सूचना:आप सभी आदरणीय पत्रकार व छायाकार बंधु खाप महा पंचायत कार्यक्रम कवरेज व लंच हेतु दो से तीन बजे के बीच सादर आमंत्रित हैं।

Bhaskar
Author: Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल