समाज सेवा और समाज के उत्थान के लिए सतत कार्य करने के लिए जानी जाने जाने वाली सर्वखाप पंचायत की कोर कमेटी की एक अहम बैठक 13 सितंबर शुक्रवार को रोहतक खाप 84 के चबूतरे पर आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता रोहतक खाप 84 प्रधान चौधरी हरदीप अहलावत ने की । बैठक में कई महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर गहन
मंथन किया गया । काफी सोच विचार के बाद सर्व खाप संयोजक चौधरी महेंद्र सिंह नांदल ने बताया कि समाज में बढ़ती नशे रूपी महामारी से युवाओं को बचाने के लिए खाप पंचायतों को भागीरथी प्रयास करने होंगे । खापों को अपने-अपने क्षेत्र में अपने युवाओं और समाज के भविष्य को सुरक्षित और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ग्राम स्तर पर प्रयास करने जरूरी हैं।
इसके बारे में लोगों को शिक्षित करना बहुत जरूरी है।। नशा बेचने वालों के खिलाफ सामाजिक मुहिम चलाई जाए ताकि युवाओं और समाज को इस महामारी से बचाया जा सके। बैठक की अध्यक्षता कर रहे चौधरी हरदीप सिंह अहलावत ने सुझाव दिया कि खाप पंचायतों की प्राचीन समय से चली आ रही है मान मर्यादा और उसूलों को बरकरार रखा जाना चाहिए ।इस पर गहन मंथन और चिंतन के लिए हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के खाप प्रधानों की एक सर्वखाप पंचायत बुलाई जाए ।जिस पर सभी ने सहमति प्रकट की और 15 सितंबर रविवार को रोहतक खाप 84 के चबूतरे पर सर्व खाप पंचायत का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में कई खाप पंचायतों के प्रधानों से फोन पर बातचीत कर इसके आयोजन करने का निर्णय लिया गया । खापों के प्रधानों को तुरंत चिट्ठी भेजने
निर्णय लिया गया । वहीं फोन पर भी कई खापों के प्रधानों से बातचीत की गई। इस सर्व खाप पंचायत में बड़ी संख्या में खापों के प्रधानों ने पहुंचने पर अपनी सहमति
भेजी है । कोर कमेटी की इस बैठक में रोहतक खाप 84 के प्रधान चौधरी हरदीप अहलावत, सर्वसाप संयोजक चौधरी महेंद्र सिंह नांदल, हुड्डा का पूर्व प्रधान धर्मपाल हुड्डा प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक, देशवाल खाप प्रतिनिधि सुरेश देशवाल, मलिक खाप प्रतिनिधि जसवीर मलिक और कादयान खाप से राजवीर राज्यान उपस्थित रहे।