शाहबाद,(राणा) । लुखी गाँव के सरपंच प्रतिनिधि बलबीर राणा ने शाहबाद के कांग्रेस प्रत्याशी रामकरण काला को दिया अपना समर्थन । बलबीर राणा गाँव के गणमान्य व्यक्तियों महीपाल राणा, रोहतास राणा, सुखदेव राणा , शीशपाल राणा ,रमेश राणा,प्रेम सिंह राणा, राजपाल राणा की मौजूदगी में रामकरण काला को अपना समर्थन दे कर कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल । सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत रामकरण काला ने कहा कि बलबीर राणा समर्थकों के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मज़बूती मिलेगी और काला ने आश्वासन दिया कि पार्टी में पूरा मान – सम्मान दिया जाएगा ।
रामकरण काला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भुपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से प्रदेश की जनता पूरी तरह से उब चुकी है और निजात पाना चाहती है । पूर्व विधायक ने कहा कि पिछले कार्यकाल में जो गाँव के विकास कार्य अधूरे पड़े हैं वो तेज गति से पूरे किए जाएँगे और पार्टी की ओर विश्वास दिलाता हूँ लुखीग्रामवासियों को किसी भी तरह से निराशा का सामना नहीं करना पड़ेगा ।