Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

शिक्षा बोर्ड में जर्नलिस्ट क्लब भिवानी के तत्त्वाधान में किया गया पौधारोपण

🍁 *

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के परिसर में जर्नलिस्ट क्लब भिवानी के तत्वाधान में पौधारोपण किया गया। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० वी.पी. यादव ने त्रिवेणी लगाकर पौधारोपण अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर 100 फलदार व औषधीय पौधे लगाए गए। इस मौके पर बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी. यादव ने कहा कि पौधे जीवन का आधार है। पौधों से पर्यावरण में जहां शुद्घता आती है, वहीं मौसम भी नियंत्रित रहता है। वर्तमान में जब ग्लोबल वार्मिंग तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में पेड़ लगाना आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि जीवन में हर यादगार मौकों पर हमें पेड़ लगाने चाहिए, ताकि वो दिन पीढ़ी-दर-पीढ़ी यादगार बन जाए। उन्होंने आगे कहा कि अगर सुनियोजित ढग़ से वृक्षारोपण नहीं किया गया तो तापमान 45 डिग्री से बढक़र 55 डिग्री हो जाएगा।

उन्होंने पौधारोपण को समय की जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण से ही मानव जीवन में खुशहाली आ सकती है। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि वृक्ष देव-तुल्य हैं तथा इन्हें पुष्पित व पल्लिवत होने में पूर्ण योगदान देना चाहिए। इनसे हमें जीवन-दायिनी ऑक्सीजन तो मिलती ही है साथ ही शाक-सब्जी व फल आदि के रूप में पोषण भी प्राप्त होता है।

उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन की प्राण-वायु के लिए अत्यंत उपयोगी हैं, स्वस्थ जीवन की परिकल्पना इनके बिना नहीं हो सकती। वृक्ष पर्यावरण संरक्षण-संतुलन के लिए अपरिहार्य हैं। औषधीय गुणों से युक्त पौधों से विभिन्न प्रकार के रोगों का इलाज होता है। जर्नलिस्ट क्लब भिवानी के प्रधान श्री ईश्वर धामु ने कहा कि वर्तमान में अपने देश में 500 करोड़ पेड़ लगाए जाने की आवश्यकता है। इसलिए हम सभी का फर्ज बनता है कि हम समय-समय पर पौधारोपण करते रहें। उन्होंने यह भी कहा कि वृक्षों से ही हमें प्राकृतिक ऑक्सीजन मिल सकती है।

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि पेड़ो की अंधाधुंध कटाई हो रही है और उस अनुपात में नए पेड़ नहीं लगाए जा रहे है।
इस अवसर पर जर्नलिस्ट क्लब भिवानी के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ० करण पुनिया, श्रीमती नीलम अग्रवाल, श्री सुनील डावर, श्रीमति प्रिया अशिजा, डॉ० विनोद आंचल व शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने भी पौधारोपण किया।

Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल