Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

समाजसेवी सिद्धिदात्री सिन्हा को संत समाज ने दी जन्मदिवस पर बधाई शुभकामनाएं।

सिद्धिदात्री सिन्हा को उनके जन्मदिवस पर संत महामंडल की पूर्व अध्यक्ष महामंडलेश्वर 1008 स्वामी विद्यागिरि जी महाराज, षडदर्शन साधुसमाज के संरक्षक महंत बंशी पुरी जी महाराज, अध्यक्ष परमहंस ज्ञानेश्वर , कोषाध्यक्ष महंत महेश मुनि, महासचिव महंत ईश्वर दास, संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक,महंत सर्वेश्वरी गिरि, सचिव महंत रामअवतार दास , महंत वासुदेवानंद गिरि इत्यादि ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

गौरतलब है कि सिद्धिदात्री सिन्हा सनातन धर्म में पूर्ण आस्था के साथ अपने कुटुंब व समाज कल्याण में सनातन धर्म की शिक्षा प्रचार प्रसार में हमेशा तत्पर रहती है और कई धार्मिक सामाजिक संस्थाओं की पदाधिकारी भी है सिद्धिदात्री के जन्मदिवस पर आज ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में बसी उनकी बेटी सिद्धिमा कौशिक, दामाद विनायक कौशिक, अमेरिका में बसे उनके ज्येष्ठ पुत्र रित्विक और छोटे पुत्र आदित्य जो पायलट है उन्होंने भी वीडियो काल द्वारा बधाई शुभकामनाएं दी और अपनी माता से आशीर्वाद लिया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल