Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री नायब सैनी के पूर्व मीडिया सचिव प्रवीण अत्रेय के छोटे भाई संजय अत्रेय का निधन ।

कुरुक्षेत्र,(राणा) । मुख्यमंत्री नायब सैनी के पूर्व मीडिया सचिव व भाजपा मीडिया प्रमुख प्रवीण अत्रेय के छोटे भाई संजय अत्रेय का निधन हो गया है। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। प्रवीण अत्रेय 4 भाई थे जिसमें दो बड़े भाई पहले ही स्वर्ग सिधार चुके हैं। मृतक संजय अत्रेय की दो बेटियां हैं बड़ी बेटी शादी के बाद ऑस्ट्रेलिया में सेटल है जबकि छोटी बेटी अविवाहित है वह पिता के साथ पिहोवा में ही रहती है।

संजय के निधन पर मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन बडोली कैबिनेट मंत्री अनिल विज, पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा, राज्य सभा सासंद कार्तियके शर्मा,कालका से विधायक शक्तिरानी शर्मा, . पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, पूर्व मंत्री संदीप सिंह, पेहवा के विधायक मनदीप चठा, जय भगवान शर्मा डीडी, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ,शाहबाद मारकंडा से विधायक रामकरण काला, इस्माईलाबाद मंडी सचिव पुनीत बंसल सहित तमाम सामाजिक, राजनीतिक हस्तियों ने शोक व्यक्त किया।

सोमवार दोपहर 2 से 3 बजे रामलीला भवन पेहवा में संजय अत्रेय की अंतिम रस्म क्रिया होगी

प्रवीण अत्रेय ने बताया कि सोमवार दोपहर 2 से 3 रामलीला भवन पेहवा में संजय अत्रेय कि अंतिम रस्म क्रिया होगी। पिहोवा स्थित अत्रेय के निवास स्थान पर भिन्न_ भिन्न राजनीतिक सामाजिक हस्तियों के द्वारा शोक प्रकट किया गया। इसके अलावा थानेसर के विधायक पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने भी शोक संतप्त परिवार को निजी रूप से पहुंच अपनी संवेदना प्रकट कर ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि यह अत्रेय परिवार के साथ साथ उनकी के लिए भी निजी क्षति है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल