कुरुक्षेत्र,(राणा) । आज पत्रकारों ने चर्चा करते हुये पंडित जी फॉउन्डेशन स्वावलंबी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कौशिक ने बताया कि हमारे सनातन धर्म के अनुसार गौ माता में 33 कोटि देवी देवता विराजमान होते है जो सबसे ज्यादा पूजनीय है ! हमारे सभी तीर्थों पर जाकर मिलने वाले पुण्य से कई गुना पुण्य गौमाता क़ी सेवा या उसके पूजन से ही मिल जाते है ! बहुत सी सामाजिक संस्थाएं व संगठन गौमाता को राष्ट्रीय पशु बनाने के लियॆ प्रयासरत है लेकिन उससे पूर्व हम सभी को मिलकर देश से एक कलंक को मिटाना होगा !
संदीप कौशिक ने पत्रकारों को बताते हुये बताया कि हम हर रोज गौशाला का नाम लेकर गौमाता को रोज अपशब्द बोलते है रोज गाली देते है जाने अनजाने में एक दोष के रूप में हम उस कार्य को रोज दोहराते है जोकि पूर्णतया गलत है निंदनीय है ! क्योंकि गौशाला का अर्थ है आवारा गायों या आवारा पशुओं को रखने के लियॆ स्थान , अरबी भाषा के अनुसार शाला का अर्थ है जहां पर आवारा पशुओं को रखा जाता है इसलिये गौशाला का नाम ही देश् से मिटना चाहियॆ इस नाम का उपयोग तुरंत बंद होना चाहियॆ !
संदीप कौशिक ने बताया कि गौ को हम सभी सनातन धर्म प्रेमी माता मानते है और पूजा करते है तो जंहा गौमाता रहे या गौवंश रहे वो स्थान मंदिर तो हो सकता है और सनातन धर्म अनुसार वो स्थान मंदिर ही माना जाना चाहियॆ वो गौशाला कैसे हो सकता है ? हम अपनी गौमाता को आवारा कैसे पुकार सकते है और उसे आवारा पशुओं के स्थान पर कैसे छोड़ सकते है ?
जंहा गौमाता वास् करे वो स्थान मंदिर कहलाना चाहियॆ ना कि गौ शाला ! हमारी गौमाता को हर रोज दी जाने वाली गाली तुरंत बंद होनी चाहियॆ उसे गौशाला नाम तुरंत हटाना चाहियॆ !
पंडित जी फॉउन्डेशन स्वावलंबी संस्था सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं एवम शासन प्रशासन से मांग करती है कि देश् में कार्यरत सभी गौशाला का नाम बदल कर राष्ट्रीय श्री गौ मंदिर कर देना चाहियॆ ! इससे एक तो देश् में एकसाथ सभी गौशाला बदलकर राष्ट्रीय श्री गौ मंदिर में बदल जाएंगे और नई युवा पीढ़ी को नये संस्कार व संस्कृति को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा ! संस्था सभी धर्माचार्यों व कथावाचको एवम कर्मकांड के क्षेत्र में कार्यरत सभी ब्राह्मणों से भी अपील करती है कि सभी गौशालाओं का नाम बदलकर उन्हें राष्ट्रीय श्री गौ मंदिर बनाया जाए ! इस पुण्य कार्य में देशवासी पंडित जी फॉउन्डेशन स्वावलंबी क़ी इस मुहिम में सहयोगी बने क्योंकि जब देश के हर कोने में राष्ट्रीय श्री गौ मंदिर खुल जाएंगे तो गौ माता को राष्ट्रीय पशु स्वतः ही घोषित हो जाएगी !
साथ ही संदीप कौशिक ने बताया कि इस मुहिम को देशव्यापी आगे बढ़ाने के लियॆ श्री केशव पंडित , चेयरमेन , ए टी वी न्यूज चेनल को संस्था का राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त किया है और इस मुहिम को देशव्यापी बनाने हेतु मिशन राष्ट्रीय श्री गौ मंदिर का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त है ! इससे मिशन को आगे बढ़ाने में तेजी आयेगी और संस्था को एक नई दिशा भी मिलेगी !