ब्यूरो गुरुग्राम। गुरुग्राम के साउथ सीटी वन के जे 9 में रहने वाले समाजसेवी रोहताश कुमार वशिष्ठ का 21 अगस्त को निधन हो गया। मृदभाषी दीनदुखियों के सेवक रोहताश वशिष्ठ अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। धमानिया परिवार के वंशज वशिष्ठ पीड़ित मानवता की सेवा को सबसे बड़ा धर्म मानकर चलते थे। गुरुग्राम में इनका बड़ा बिजनेस है।
उनके बेटे हरीश कुमार शर्मा ने बताया कि पिताजी की रस्म पगड़ी 29 अगस्त को पंडित बदलूराम धर्मशाला एम ब्लॉक साउथ सिटी वन गुरुग्राम में होगी। सुबह नौ बजे हवन, बारह बजे ब्रह्म भोज एवं सायं तीन बजे रस्म पगड़ी होगी। उनके निधन पर सलोखरा ग्राम वासियों ने भी दुःख व्यक्त किया।