Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

रोटरी क्लब पंचकूला ने पंजीरी व कपड़ेबांटे

पंचकूला। रोटरी क्लब पंचकुला ने जनरल हॉस्पिटल सेक्टर 6 पंचकुला में नव प्रसूत माताओं व बच्चों के साथ समय बिताया।
इस के अंतर्गत नव प्रसूत माताओ को शुद्ध देसी घी की पंजीरी वितरित की गई एवम् नवजात शिशुओं के लिए कपड़े और बाल रोगियों को अंडे प्रदान किए। गर्भ संस्कार के बारे में बताया गया।
यह कार्यक्रम रोटरी क्लब के मेम्बर सुरेश शर्मा ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष में प्रायोजित किया।
रोटरी क्लब पंचकुला के अध्यक्ष अश्वनी मित्तल ने बताया कि इस परोजेक्ट का उद्देश्य नई माताओं और शिशुओं के स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ावा देना है। इस प्रकार की पहल से हम समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं।”
क्लब के सदस्यों ने इस कार्यक्रम के दौरान माताओं और बच्चों के साथ समय बिताया। इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधान मुकेश अग्रवाल, रोटेरियन विनेश भाटिया, राकेश गोयल, सुरेश शर्मा, फर्स्ट लेडी आशा मित्तल, ऐनेस रूबी सिंगला, सरोज शर्मा, वंदना गुप्ता, उपस्थित रहे।

KM Rekha
Author: KM Rekha

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल