Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

रोटरी क्लब भिवानी डाउनटाऊन एवं एंजेल डॉग क्लीनिक भिवानी ने चलाया नि:शुल्क रेबीज प्रतिरोधक टीकाकरण कैंप

नि:शुल्क रेबीज प्रतिरोधक टीकाकरण कैंप में 302 कुत्तों का किया टीकाकरण
रेबीज एक जानलेवा वायरस, इससेक बचाव के लिए जानवरों को टीके लगवाना जरूरी : पंकज ग्रोवर
भिवानी, 12 जुलाई : रोटरी क्लब भिवानी डाउनटाऊन एवं एंजेल डॉग क्लीनिक भिवानी द्वारा संयुक्त रूप से स्थानीय महम रोड़ जालान नगर स्थित ऐंजल डॉग क्लीनिक में पालतू जानवरों के लिए नि:शुल्क रेबीज प्रतिरोधक टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का संचालन एंजेल डॉग क्लीनिक की तरफ से डा. पारूल ने किया। इस दौरान कैंप में 302 पालतू पशुओ का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर डा. पारूल ने कहा कि रेबीज से बचने के लिए घर के पालतू जानवरों कुत्ता, बिल्ली या अन्य पशुओं को जरूरी टीका लगवाने चाहिए। उन्होंने बताया कि कुत्तों को तीन महीने की उम्र में टीका लगवाना चाहिए। टीके के प्रकार के अनुसार हर तीन वर्ष में इसकी एक अतिरिक्त डोज भी लगवानी चाहिए। डा. पारूल ने बताया कि एंजेल डॉग क्लीनिक द्वारा पालतू पशुओं के रेबीज़ प्रतिरोधक टीकाकरण का नि:शुल्क शिविर लगाया गया है। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष  रोटेरियन पंकज ग्रोवर ने कहा कि रेबीज एक ऐसा वायरस है, जो आमतौर पर जानवरों के काटने से फैलता है। इसके लक्षण दिखने में काफी समय लग जाता है और देर होने पर यह जानलेवा भी होता है। अगर समय रहते लोग इसके प्रति सचेत हो जाएं, तो काफी हद तक बचा जा सकता है। इस मौके पर रिटायर्ड वरिष्ठ पशु चिकित्सक डा. तरसेम लाल शर्मा, रोटरी क्लब की तरफ से डा. वीबी दीक्षित, डा. बुद्धदेव आर्य, दर्शन मिढ़ा, डा. सोनू वर्मा, अशोक कुमार, क्लब अध्यक्ष पंकज ग्रोवर आदि उपस्थित रहे।
Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल