पिहोवा,( राणा ) । सरस्वती नगरी से मशहूर पिहोवा में चौक से बाजार की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। एक तरफ सड़क पर कपड़ा फड़ी वालों ने कब्जा जमा रखा है, तो दूसरी ओर लोगों ने अपनी गाड़ियां अव्यवस्थित तरीके से खड़ी कर दी हैं। इस कारण सड़क पर आवाजाही बेहद मुश्किल हो गई है।
राहगीरों का कहना है कि जब इन कब्जाधारियों को रास्ता खाली करने को कहा जाता है, तो वे झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। इतना ही नहीं, जब इनके खिलाफ शिकायत करने की बात कही जाती है, तो ये खुलेआम कहते हैं, “हमें इस सड़क से किसी का बाप भी नहीं हटा सकता। जिसमें दम हो, वह हमें हटाकर दिखाए।”
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस समस्या को लेकर प्रशासन को कई बार सूचित किया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सड़क जाम की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों, ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों और व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है।
प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल
लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस मुद्दे का समाधान किया जाए। यदि सड़क पर से कब्जे नहीं हटाए गए और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु नहीं की गई, तो स्थानीय लोग बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे।
जरूरत है सख्त कार्रवाई की
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि प्रशासन कड़े कदम उठाए और सख्ती से अतिक्रमण हटाए, तो इस समस्या का समाधान किया जा सकता है। साथ ही, अवैध गाड़ियां खड़ी करने वालों पर भी जुर्माना लगाया जाना चाहिए।