Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

जनता ने दोगले, भ्रष्ट और लुटेरों से हिसाब लेने का मन बनाया, हरी नगर में डीडी शर्मा की रिकॉर्ड जनसभा ।

कुरुक्षेत्र,(राणा) । वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान शर्मा डीडी ने कहा कि कुरुक्षेत्र में जातिवाद, भ्रष्टाचार और परिवारवाद के अलावा भी बहुत कुछ बदलाव करना हैं, उन्होंने कहा कि यहां कुछ राजनैतिक लोगों और अधिकारियों के हिसाब से व्यवस्था चल रही है, यही कारण है कि विकास के साथ जनता को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं में भी भेदभाव हो रहा है।जय भगवान शर्मा डीडी हरी नगर में आयोजित जन जागरण सभा को संबोधित कर रहे थे।

सभा में उमड़े हजारों लोगों की भीड़ ने हाथ उठाकर थानेसर से चुनाव लडने के लिए डीडी शर्मा का समर्थन किया।
शशि रंजन शर्मा द्वारा आयोजित जनसभा में एरिया के गणमान्य लोगों ने डीडी शर्मा को शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर फूल मालाओं से उनका स्वागत किया, हरी नगर वासी उषा शर्मा ने धर्म और कर्म के संदेश की प्रतीक गीता भेंट डीडी शर्मा पूरे दम खम से चुनाव लडने का आशीर्वाद दिया।

इस दौरान जय भगवान शर्मा डीडी ने उपस्थितो को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा दस साल का हिसाब मांग रहे हैं, अरोड़ा पहले थानेसर की जनता को अपने बीस साल का हिसाब दें , उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता अशोक अरोड़ा और सुभाष सुधा दोनो के खाते लेकर बैठी है दोनो का हिसाब करेगी।

 सौ प्रतिशत आबादी वाले क्षेत्र हरी नगर पर अन अप्रुवड का ठप्पा क्यों लगा है ?

वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान शर्मा डीडी ने कहा कि आज कुरुक्षेत्र में शहरी निकाय मंत्री अपने चहेतों की छोटी छोटी कालोनियां जिनमें दस पांच घर हैं को भी सब सुविधाएं दे रहे हैं परंतु बड़ी आबादी के सो प्रतिशत आबाद हरी नगर पर अन अप्रूव्ड का ठप्पा क्यों लगा है? उन्होंने कहा कि हरि नगर के लोगों को डीडी शर्मा के साथ जुड़ा होने की सजा मिल रही है, इनका बस चले तो यहां बिजली पानी भी बंद कर दें। डीडी ने कहा कि हरि नगर में विधायक मंत्री जल घर, बिजली घर, एंट्री गेट का उद्घाटन कर गया क्या तब हरी नगर अन अप्रूव्ड नही था, ये भेदभाव नहीं चलेगा,जनता इनसे हिसाब लेगी। आपको बता दें कि हरि नगर कॉलोनी जय भगवान शर्मा डीडी ने काटी थी जो आज सबसे अच्छा रिहायशी क्षेत्र है। डीडी ने ही यहां खेड़े और अन्य सार्वजनिक प्रयोग हेतु लोगों की मांग पर भूमि दी थी। जल घर के लिए भी डीडी शर्मा ने जमीन दी हुई है।
डीडी ने सरकार से मांग करते हुए जन जागरण सभा के मंच से कहा कि सरकार को अप्रूव्ड और अन अप्रूव्ड वाला अंतर खत्म करना होगा। उन्होंने राज्यमंत्री पर भेदभाव का आरोप लगाया और कहा कि क्या मंत्री ने इस एरिया से भेदभाव नही किया?

हरी नगर के लोगो द्वारा पहनाई गई पगड़ी की रखूंगा लाज

हरी नगर में आयोजित कार्यक्रम में शारदा रंजन शर्मा, महा सिंह, प्रवीन त्यागी, धर्मपाल जांगड़ा, सुभाष जांगड़ा, मनीषा शर्मा, उषा शर्मा, एडवोकेट मनोज वशिष्ठ, अवतार सिंह समेत अनेक लोगों ने डीडी शर्मा को पगड़ी पहनाई और बड़ी फूल माला से स्वागत किया। डीडी शर्मा ने मान सम्मान के लिए सबका आभार जताया। उन्होंने कहा कि वे पगड़ी की लाज रखेंगे।

थानेसर में रफ्तार पकड़ रही जन आशीर्वाद यात्रा

थानेसर विधानसभा क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा रफ्तार पकड़ रही है। यात्रा को मिल रहा भारी समर्थन और जन जागरण सभाओं में उमड़ रही भीड़ डीडी शर्मा के आत्मविश्वास को बढ़ा रही है।

डीडी शर्मा के प्रणाम थानेसर, निर्माण थानेसर अभियान से लोग जुड़ रहे हैं।

13 अगस्त को भारत के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन भी किया जाएगा। इस यात्रा में शहर और ग्रामीण क्षेत्र के युवा हाथों में राष्ट्र ध्वज तिरंगा लेकर देश पर कुर्बान वीर जवानों की शहादत को नमन करेंगे। यात्रा सैनी समाज धर्मशाला से शुरू होकर बाजार से होते हुए पुराना बस स्टैंड पंहुचेंगी जहां सेठ गुलाब चंद के पोत्र विश्व गोयल और अंशुल गोयल शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर यात्रा का समापन करेंगे। जय भगवान शर्मा डीडी युवाओं को देश प्रेम का संदेश देकर उन्हें राष्ट्र सेवा की शपथ दिलाएंगे।

कौन कौन रहे मोजूद

शारदा रंजन शर्मा,महा सिंह ,दिवेन्दर त्यागी, पं. रोशनलाल
,सरदार अबतार सिंह,शाल गीता भेट श्रीमति उषा शर्मा,सिंह शर्मा , श्रीमती मनीषा शर्मा, अवतार सिंह,अश्वनी शास्त्री,पं. रोशन लाल शर्मा,महेन्दर पाल जांगड़ा, पवन चौधरी,अर्जुन नरवाल,कैप्टन रमेश शर्मा ,दवेन्द्रर त्यागी ,अजीत सिंह मोर,परमजीत,सेवाभल पूर्व सरपंच,राजेश कौशिक, जिज्ञासू गोयल ,नीरज गाबा ,नौरंग सिंह,भीम राणा, गुरदीप सिंह, धर्मवीर सिंह,पवन सैनी रतगल, प्रदीप सैनी ,महासिंह,मास्टर जगदीश

फोटो कैप्शन : वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान शर्मा डीडी को कर्म और धर्म के संदेश की प्रतीक गीता भेंट करतीं उषा शर्मा व अन्य आयोजक।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल