कुरुक्षेत्र,(शिवचरण राणा) । राजपूत समाज ने राजपूत धर्मशाला मे राज्य कृषि मन्त्री श्याम सिंह राणा के सम्मान मे सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उन्होंने महाराणा प्रताप सिंह के आगे दीप प्रज्ज्वलित किया और पुष्प अर्पित किए।समारोह आयोजन सन्ध से विधायक योगेन्द्र सिंह राणा करनाल क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष, अनूप चौहान, पद्म विभूषण यादवेन्दर तंवर व गणमान्य व्यक्तियगण को स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए श्याम सिंह राणा ने कहा कि वर्तमान युग में राजपूत समाज को कुरीतियों पर अंकुश लगाना होगा। मौजूदा वक्त में दहेज प्रथा, नशाखोरी समाज के लिए सबसे बड़ी बाधक है। किसी भी समाज का सर्वागीण विकास कुरीति एवं व्यसनों से नहीं हो सकता है। अगर समाज को आगे बढ़ना है और उन्नति के शिखर पर स्थापित होना है, तो शिक्षा को बढ़ावा देना होगा।शिक्षा के माध्यम से ही कठिन से कठिन मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राजपूत समाज से दहेज प्रथा जैसी कुरीति को जड़ से खत्म करना होगा।
दहेज के कारण गरीब परिवार अपनी बेटी को चाह कर भी उचित वर प्राप्त नहीं कर सकता है। उन्होने कहा कि राजपूत समाज को पूरी तरह से शिक्षित होना होगा। शिक्षा के माध्यम से ही समाज उन्नति के शिखर पर अग्रसर हो सकता है।
विधायक योगेन्द्र राणा ने कहा बेटा-बेटी के भेद की खाई को समाज से हटाना होगा. वर्तमान समय में बेटियां-बेटों से बेहतर हर क्षेत्र में परिणाम दे रही है।उन्होंने कहा कि राजपूत समाज के कुछ परिवार ऐसे हैं, जो आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर बच्चों को पढ़ाई बेहतर नहीं दे सकते हैं।ऐसे परिवारों की मदद करने के लिए समाज के समासेवियों को आगे आना चाहिए।समारोह के दौरान उन्होने शिक्षा को बढ़ावा देने पर पुरजोर बल दिया।
कार्यक्रम के दौरान राजपूत समाज के आयोजन कमेटी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया.बेटा-बेटी के भेद की खाई को समाज से हटाना होगा. इस मौका पर विनोद राणा, मोहन राणा,तिलकराज, चन्द्रमा व राजपूत समाज के गणमान्य व्यकतिगण मौजूद रहे।