Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

राजेंद्र अरलेकर बोले : भारतीय संविधान की बदौलत ही मोदी पीएम और नायाब सैनी सीएम और मैं गवर्नर ।

कुरुक्षेत्र,(राणा) । बिहार प्रदेश के गवर्नर राजेंद्र आर्लेकर ने कहा है कि भारतीय संविधान की बदौलत है कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हैं, पहले रानी के पेट से ही राजा पैदा होता था भारतीय संविधान से हम लोगों को मतदान का अधिकार मिला अब जनमानस स्वयं राजा बनता और चुनता है। उन्होंने कहा है कि बाबा साहब द्वारा रचित भारतीय संविधान का पूरी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ संविधान है। बिहार के गवर्नर आज मथाना गांव स्थित डॉ. अंबेडकर फार्मेसी कॉलेज के चेयरमैन सूरजभान कटारिया के द्वारा संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

राजेंद्र आर्लेकर ने कहा डॉ अंबेडकर ने सभी जाति,धर्म व वर्गों के लिए भारतीय संविधान में अधिकारों को सुरक्षित किया है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय संविधान के माध्यम से ही भारतवर्ष को विश्व में सशक्त कर रहे हैं। इससे पूर्व ही बिहार गवर्नर आर्लेकर का लाडवा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने पिपली पेंराकीट टूरिज्म परिसर में पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, पूर्व प्रत्याशी डीडी शर्मा, सूरजभान कटारिया तथा भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव राणा के साथ स्वागत किया।

डॉ आंबेडकर फार्मेसी कॉलेज, मथाना के शुभारंभ होने पर गवर्नर ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें महापुरुषों के नाम पर शिक्षण संस्थानों को आरंभ करना चाहिए ताकि युवा पीढ़ी उनसे अपना आदर्श ग्रहण कर सके इसके साथ ही गवर्नर राजेंद्र आर्लेकर ने पूर्व मंत्री डॉ. बनवारी लाल, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, तथा कॉलेज के चेयरमैन सूरजभान कटारिया के द्वारा 21 लाख रुपए की राशि डॉ. अंबेडकर फार्मेसी कॉलेज में बनने वाली लाइब्रेरी (जोकि ई-लाइब्रेरी भी होगी) मे देने के अनुरोध पर अपने बिहार एच्छिक कोष से जारी करने की घोषणा की।

कॉलेज के चेयरमैन सूरजभान कटारिया ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के साथ बाबा साहब अंबेडकर के सम्मान में संविधान दिवस (26 नवंबर) मनाने की राष्ट्रीय परंपरा के साथ बाबा साहब अंबेडकर से जुड़े पंचतीर्थ जिनमें जन्मभूमि महू अंबेडकर नगर (मध्य प्रदेश), दीक्षाभूमि नागपुर (महाराष्ट्र), महापरिनिर्वाण भूमि 26 अलीपुर रोड (दिल्ली), संस्कार भूमि दादर (मुंबई) और शिक्षा भूमि (लंदन) को सम्मान देने का कार्य सराहनीय है। संविधान दिवस समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री संघप्रिय गौतम, पूर्व मंत्री डॉ. बनवारी लाल, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, पूर्व विधायक रविदासआचार्य सुरेश राठौड़, पूर्व विधायक दिल्ली चौ. चांदराम, पूर्व विधायक उत्तर प्रदेश मुंशीलाल गौतम आदि ने मुख्य रूप से संबोधन किया।

इस अवसर पर पूर्व कुलपति डॉ. आर सी कुरील, हरियाणा सरकार के वाइस चेयरमैन जसवंत पठानिया, स्वामी इंदर, रविंद्र सांगवान ठोल, रामकुमार राहुल सुविधा, जगमाल सिंह चंदेल, महिपाल फूले, हिंतेंद्र चौधरी, कृष्ण भूक्कल, जगमंदर बैरागी, डॉ चित्र सभरवाल, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के डॉ.आनंद कुमार, अनिल नंबरदार, रमेश मथाना, पंडित अनिल शास्त्री आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल