कुरुक्षेत्र,(राणा) । थाना प्रभारी राज पाल ने झाँसा थाने की नई जिम्मेदारी लेंने के पश्चात क्षेत्रवासियों को दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज व विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं व बंधाई दी। उन्होंने कहा की किसान पराली में आग न लगाएं। दिवाली पटाखे रहित मनाए। इससे वातावरण प्रदुषित होता है। उन्होंने पद संभालते ही क्षेत्र का दौरा कर असामाजिक तत्वों की जानकारी ली।
पत्रकारों से औपचारिक बातचीत करते हुए राजपाल ने कहा कि आपराधिक तत्वों पर कड़ाई से अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि वे गांवों में होने वाले लड़ाई झगड़े को पंचायती तरीके पर निपटाने को प्राथमिकता देंगे ताकि लोगों का भाई चारा बना रहे। उन्होंने गांवों के सरपंचों से अपील करते हुए कहा कि वे गांवों में होने वाले छोटे मोटे झगड़ों को आपसी सहयोग से निपटाने का प्रयास करें। उन्होंने खासकर दोपहिया वाहन चालक को हेलमेट का प्रयोग करें । फोरव्हीलर वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें। वाहनों पर लगे प्रेशर हॉर्न बजाने वाले वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो वें अपने वाहनों से प्रेशर हार्न उतरवा दें या फिर कानूनी कार्रवाई करवाने के लिए तैयार रहे। नाबालिक बच्चों को मोटर साइकिल ना दें।उन्होंने कहा कि अगर झाँसा क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति नशे का कारोबार करता है तो उसे तुरंत बंद कर दे नहीं तो उस पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।