प्रेस नोट
रोहतक 31
हरियाणा पूर्व सैनिक संघ की कार्यकारिणी की त्रैमासिक अहम बैठक आयोजित।
**सभी पूर्व सैनिक ग्राम स्तर तक व्योवृद्ध पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके आश्रितों का रखें ध्यान**। कर्नल आर एस मलिक
रोहतक सेक्टर 4 स्थित हरियाणा पूर्व सैनिक संघ मुख्यालय भवन पर आज हरियाणा पूर्व सैनिक संघ की कार्यकारणी की एक अहम बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रधान कर्नल आर एस मलिक ने की। सर्वप्रथम संघ के उप प्रधान कैप्टन ए आर दहिया ने बैठक में पहुंचे प्रदेश भर की सभी सदस्यों का अभिनंदन किया ।
तदोपरांत लीग के महासचिव कर्नल टेकचंद दहिया ने पूर्व सैनिकों के कल्याण के बारे में एजेंडा बिंदु रखें। जिन पर सभी ने विचार विमर्श किया। इसमें जिला जींद के पूर्व सैनिकों की समस्या का निदान किया गया।
लीग से अनुशासनहीनता में निष्कासित पूर्व सैनिकों के लीग में पुनः आने के अनुरोध पर विचार किया गया और इस विषय को लीग के खजांची रिसलदार मेजर सुखबीर सिंह के सुझाव पर ए जी एम की बैठक के लिए अनुमोदित किया गया।
बैठक में भिवानी के प्रधान सूबेदार मेजर सुरेंद्र कौशिक ,रोहतक के जिला प्रधान सीलक राम लठवाल, हिसार के प्रधान कैप्टन आर गोदारा, महेंद्रगढ़ के प्रधान कैप्टन सूबे सिंह, कुरुक्षेत्र सी पी ओ पवन सैनी सोनीपत से कैप्टन रामचंद्र सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों उपस्थित रहे।