Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

प्रकाशमणी ने सम्पूर्ण जीवन ईश्वरीय सेवार्थ समर्पित किया: बीके सुमित्रा

भिवानी, । अध्यात्म की प्रतिमुर्ति विश्व कल्याणी राजयोगिनी दादी प्रकाशमणी की 17 वीं पुण्यतिथि पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज की शाखा सिद्धि धाम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ब्रह्मावत्सों ने नमन करते हुए पुष्पार्पित किए। श्रद्धासुमन पुष्पार्पित करते हुए शाखा प्रमुख राजयोगिनी बीके सुमित्रा बहन ने राजयोगिनी दादी प्रकाशमणी के जीवन व आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया और कहा कि दादी प्रकाशमणी का जीवन आमजनमानस के लिए आदर्श था। ज्ञान की ज्योति बन विश्व भर में ज्ञान दीपक का प्रकाश फैलाने वाली आत्मा थी दादी प्रकाशमणी ने अपना सम्पूर्ण जीवन ईश्वरीय सेवार्थ समर्पित किया। त्याग तपस्या व अध्यात्मिक ज्ञान द्वारा जीवन को मूल्यनिष्ठ बनाया। स्वयं सर्वशक्तिवान परमात्मा के सान्निध्य में राजयोग की गहन साधना कर आत्मिक बल अर्जित किया तथा ईश्वरीय ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाया। इस अवसर पर बीके आरती,व मीडिया कॉर्डिनेटर बीके धर्मवीर सहित अनेक ब्रह्मावत्स उपस्थित रहे।

Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल