IAS Coaching

हरियाली अमावस्या और मित्रता दिवस पर खरावड़ खेल स्टेडियम में पितरों और मित्रों के नाम किया वृक्षारोपण।

 

पवित्र सावन मास की हरियाली अमावस्या के अवसर पर निकटवर्ती गांव खरावड़ के दादा चमन ऋषि खेल स्टेडियम में समाज सेवक कैप्टन जगबीर मलिक, पर्यावरण प्रेमी अनिल रोहिल्ला और उनकी टीम ने अर्जुन ,नीम ,पीपल ,बरगद, संजना और जंगल जलेबी के दर्जनों पौधों का रोपण किया। खेल स्टेडियम में क्रिकेट खेल रहे गांव खरावड़ के,लक्ष्य साहिल ,अमन और कार्तिकेय सहित उनकेसाथियों ने बड़ी रुचि के साथ पौधा रोपण में हिस्सा लिया।

 

 

उन्होंने स्वेच्छा से वृक्षारोपण के लिए गड्ढे खोदे और वृक्षारोपण टीम के साथ पूर्ण सहयोग किया।

वृक्षारोपण के अवसर पर पर्यावरण प्रेमी अनिल रोहिला ने वृक्षारोपण के महत्व के बारे में जानकारियां देते हुए बताया कि एक पेड़ लगाना हजार पुत्रों के सम्मान है ,जो सदियों तक आपका नाम बनाए रखेगा । वहीं कप्तान जगवीर मलिक ने बताया कि आज हरियाली अमावस्या पर पितरों के नाम वृक्षारोपण करने से आपको पुण्य और तेजा मिलेगा ।

 

आप अपने दोस्तों के नाम दोस्ती के लिए पौधे लगाए । जिस प्रकार से पौधा अपनी जड़ों पर मजबूती से खड़े होकर हमारे पर्यावरण को संतुलित करते हैं और हमें शुद्ध हवा देते हैं वैसे ही आज के दिन दोस्ती के नाम पर लगाए गए पौधे आपकी दोस्ती की जड़ों को मजबूती प्रदान करेंगे ।
आओ हम सब मिलकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और पृथ्वी पर हरियाली ही हरियाली हो ,इस के लिए प्रयास करें।

Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल