कुरुक्षेत्र,(झाँसा) । देवी अहिल्याबाई होल्कर की पुण्यतिथि पर पौधारोपण करते हुए अनुसंधान विकास केंद्र के अध्यक्ष विनोद पाल होलकर ने बताया कि देवी अहिल्याबाई होल्कर पूरे भारतवर्ष में समाज कल्याण व जरूरतमंद लोगों के उत्थान के कार्यों में रुचि रखने वाली देवी व धार्मिक मंदिर एवं पाठशालाएं धर्म-कर्म के कार्यों में सबसे आगे रहने वाली शिव भगत के रूप में जानी जाती है, वह हमारी मां हैं और एक पौधा आज हमने भी मां के नाम पर लगाया है । इस मौके पर उनके साथ पोली देवी, भूमिका पाल, सचिन पाल ने भी चित्र पर पुष्प अर्पित किए व पौधारोपण किया ।