प्रेस नोट
रोहतक 24 जनवरी 2025 ।
निकटवर्ती किलोई गांव के जाने-माने वयोवृद्ध शिक्षक हरी राम रोहिल्ला की धर्मपत्नी स्वर्गीय सोना देवी की प्रथम बरसी पर प्राचीन शिव धाम कपिलेश्वर पर प्रकृति प्रेमी और जाने-माने पर्यावरणविद अनिल रोहिल्ला , मास्टर हरिराम, जेपी गौड ,डॉक्टर संजय जाखड़ ,
राजवीर हुड्डा और अन्य साथियों ने मंदिर कमेटी के प्रधान सौरभ अत्री के मार्गदर्शन में 25 पंचवटी के पौधों बरगद, पीपल, नीम बेलपत्र और आंवले के कुल 125 पौधों का रोपण किया । इन पौधों को मंदिर कमेटी को गोद के रूप में समर्पित किया गया ताकि वे अपने बच्चों की तरह इन पौधों की देखरेख करें। इस अवसर पर सोना देवी के सुपुत्र और पर्यावरणविद अनिल रोहिला ने सभी को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बताया कि वृक्ष हमारी पृथ्वी का श्रृंगार हैं।
हमें अपनी प्रकृति को हरा-भरा और सुंदर बनाए रखने के लिए अपने पूर्वजों की याद में वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि हमारे आने वाली पीढ़ियां अच्छे पर्यावरण में जीवन व्यापन कर सके। आओ हम सब मिलकर अपने पर्यावरण और अपनी प्रकृति की अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर रक्षा करें।
इस अवसर पर पर्यावरण विद् अनिल रोहिल्ला जी और उनके साथियों को मंदिर कमेटी की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
