इन्द्री, 19 जून (शिव बत्रा)
उपमंडलाधीश अशोक कुमार ने बताया कि नागरिक संसाधन सूचना विभाग द्वारा परिवार पहचान पत्र डाटा वेरिफिकेशन व अपडेशन के लिए ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर समाधान प्रकोष्ठ शिविर का आयोजन किया गया जा रहा है। शिविर के दौरान एसडीएम अशोक कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार 9 बजे से 11 बजे तक उपमंडल स्तर पर समाधान प्रकोष्ठ शिविरों का आयोजन हो रहा है।
उन्होंने बताया कि इन शिविरों में मुख्यत: जनता से सीधे रूप से जुड़े प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन रजिस्ट्रेशन, स्थानीय शहरी निकाय से संबंधित मकान का नक्शा तथा नो ड्यूज प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड और राशन वितरण, बिजली, पानी, सिंचाई आदि के अलावा क्राइम संबंधित शिकायतें सुनी गई और उनका मौके पर ही समाधान किया गया। उपमंडल स्तर पर आयोजित समाधान प्रकोष्ठ शिविर में ग्रामीण व शहरी 21 शिकायतें परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी, आईडी, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड से संबंधित आई जिनमें से 17 शिकायतों का मौका पर ही निवारण कर दिया और 4 शिकायतों को समाधान के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया।
एसडीएम अशोक कुमार ने हलके की जनता का आह्वान किया कि वे ब्लाक स्तर पर आयोजित किया जा रहे विशेष शिविरों में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करें।