Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

समाज में एकता और भाईचारे के रिश्ते को मजबूत करता है राहगीरी: नायब सिंह सैनी

  • मुख्यमंत्री की अगुवाई में एक पेड़ मां के नाम ब्रहमसरोवर के तट पर लगे 5100 पौधे
  • मुख्यमंत्री ने साइकिल रैली को दी हरी झंडी
  • मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व राज्यमंत्री सुभाष सुधा साइकिल चलाकर पहुंचे प्रदर्शनी में
  • मुख्यमंत्री ने 5 अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को राहगीरी में किया सम्मानित
  • मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व राज्यमंत्री सुभाष सुधा को बहनों ने बांधी राखी
  • मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नगर परिषद के स्वच्छता अभियान के बैनर पर किए हस्ताक्षर
  • सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने राहगिरी के प्रत्येक क्षण को बनाया यादगार, …जब मुख्यमंत्री ने सिर पर मटका रखकर परंपरागत खेलों को अपनाने का दिया संदेश
  • मुख्यमंत्री ने रेडक्रास की तरफ से वितरित की ट्राई साइकिल व अन्य यंत्र
  • कुलपति सोमनाथ सचदेवा ने मुख्यमंत्री को भेंट की कलाकारों द्वारा मौके पर तैयार की पेंटिंग
  • मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विभिन्न स्टॉलों का किया अवलोकन
  • मुख्यमंत्री ने कभी बॉक्सिंग का पंच, कहीं शतरंज की चाल और तीरकमान से लगाया निशाना
  • हजारों नागरिकों ने कुरुक्षेत्र की राहगीरी को बनाया यादगार और ऐतिहासिक

 

चंडीगढ़, 21 जुलाई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज के पल-पल बदलते और आधुनिक दौर में समाज में एकता और भाईचारे के रिश्ते को मजबूत करने की निहायत जरुरत है। इस समाज में एकता और भाईचारे के रिश्ते को मजबूत करने में राहगीरी जैसे कार्यक्रमों का होना बहुत जरुरी है। इस राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन हर रविवार को किया जाना चाहिए। इतना ही नहीं राहगीरी जैसे कार्यक्रमों से परपंरागत खेलों, स्वदेशी उत्पादों से आत्मसात होने का भी एक सुनहरी अवसर मिलता है।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी रविवार को कुरूक्षेत्र जिला प्रशासन की तरफ से ब्रहमसरोवर के अर्जुन चौक पर आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में हजारों लोगों को संबोधित कर रहे थे।

इससे पहले मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी व हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने जिला खेल विभाग की तरफ से आयोजित साइकिल रैली को अर्जुन चौक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस साइकिल रैली के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, राज्यमंत्री सुभाष सुधा, ओएसडी एवं डीआईजी पंकज नैन, पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी, कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि बत्तान, कुलसचिव डा. संजीव शर्मा, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर सहित अनेक व्यक्ति साइकिल चलाकर प्रदर्शनी स्थल तक पहुंचे। यहां पर मुख्यमंत्री ने राखी बंधवाने के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया।

यहां पर प्रगतिशील किसान श्री कर्ण सीकरी द्वारा आर्गेनिक खाद के स्टॉल का भी बारीकि से अवलोकन किया। इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, खेल विभाग, शहर की सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, पुलिस विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के हजारों कर्मचारी, विद्यार्थी, शहर के नागरिक और गणमान्य लोगों ने राहगीरी का खूब आनंद लिया और बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने ब्रहमसरोवर की फिजा बदल दी।

मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम के तहत ब्रहमसरोवर पर पौधारोपण करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राहगीरी कार्यक्रम आमजन का कार्यक्रम है, इस राहगीरी कार्यक्रम के माध्यम से अनेकता में एकता का समायोजन देखने को मिलता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं द्वारा अपने प्रोडक्ट के स्टॉल लगाए गए, जहां पर वह अपने सामान को प्रदर्शित कर रही है और राहगीरी कार्यक्रम उनको एक बेहतर मंच उपलब्ध करवा रहा है। देश की युवा पीढ़ी को साईक्लिंग, रस्सा-कस्सी, फुटबॉल, योगा, स्केटिंग आदि खेलों का प्रदर्शन करते देखकर सुखद अनुभूति है कि युवा पीढ़ी खेल की भावना से खेलते हुए देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का काम कर रही है और खेलों के माध्यम से नशे जैसी बुराई से दूर रहने का संदेश भी दे रही है। एनसीसी के युवा साथियों का प्रदर्शन मन को लुभाता है तो योग के माध्यम से निरोग रहने का संदेश देते युवा सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित करते है।

 

उन्होंने कहा कि वातावरण को शुद्घ बनाने के लिए हम सबको मिलकर पौधारोपण जैसे कार्यों में बढ़चढकऱ भाग लेना होगा। हमें अपने परिवार के किसी सदस्य के जन्म दिवस, वैवाहिक वर्ष गांठ, बड़े-बुजुर्गों की पुण्यतिथि, जयंती दिवस व अन्य मौकों पर संकल्प लेकर पौधारोपण करना चाहिए और उस पौधे की कम से कम 3 साल तक देखरेख करनी चाहिए। सरकार द्वारा प्रदेश में करीब 50 हजार वन मित्र लगाए गए है। यह वन मित्र आमजन द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल करने और पौधारोपण करने का काम करेंगे। वन मित्रों को पौधारोपण करने और उसकी परवरिश करने पर प्रति पौधा 20 रुपए और आमजन द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल करने पर 10 रुपए प्रति पौधा अदायगी की जाएगी। प्रदेश के एनजीओ, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को भी पौधारोपण जैसे कार्यक्रमों का ज्यादा से ज्यादा आयोजन किया जाना चाहिए।

एक पेड़ मां के नाम को समर्पित राहगीरी में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने ब्रहमसरोवर के पावन तट पर पीपल का पेड़ लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम का आगाज किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान को सार्थक बनाने के लिए राहगीरी कार्यक्रम के माध्यम से 5100 पौधारोपण करने का काम किया गया है। इसके साथ-साथ आमजन को भी पौधे वितरित करके अपने घरों के आसपास पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया है। पेड़ों की कटाई ज्यादा होने और पौधारोपण कम होने से वायु प्रदूषण और तापमान में अत्याधिक वृद्घि जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पर्यावरण को बचाने और इन समस्याओं को अधिक से अधिक पौधे लगाकर और उनकी देखभाल करके ही हल किया जा सकता है। गत्त दिनों वन महोत्सव में संकल्प लिया गया है कि इस वर्ष मानसून के सीजन में डेढ़ करोड़ से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे। इस कार्य के लिए आमजन के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं, एनजीओ का सहयोग लिया जाएगा।

इस कार्यक्रम के अंत में ओएसडी एवं डीआईजी पंकज नैन व उपायुक्त शांतनु शर्मा ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर अंबाला मंडल की आयुक्त गीता भारती, एडीसी डा. वैशाली शर्मा, जिला परिषद चेयरमैन कंवलजीत कौर, उपाध्यक्ष डीपी चौधरी, केडीबी के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल, भाजपा नेता श्याम लाल जांगड़ा, भाजपा के प्रदेश नेता राहुल राणा, नप निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा, नपा पिहोवा चेयरमैन आशीष चक्रपाणी, बाबू राम टाया, विनित बजाज, सुरेश सैनी कुक्कू, नगराधीश डा. रमन गुप्ता, सीईओ जिला परिषद अशोक मुंजाल, डीईओ रोहताश, डीएफओ कुलविंद्र सिंह, जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल