पंचकूला। 23 अगस्त 2024 को हरियाणा स्टेट हुड्डा सेक्टर कनफेडरेशन के आवाहन पर ज्वाइंट एक्शन कमेटी, पंचकुला ने कम्यूनिटी सेंटर सेक्टर 26 से कम्यूनिटी सेंटर सेक्टर 25 तक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का सौतेला व लापरवाह रवैया को ले कर कैन्डल मार्च निकाली जिसमे पंचकुला व आस पास के इलाकों के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। यह कैन्डल मार्च एच.एस.वी.पी. द्वारा की जा रही मनमानियां जैसे कि एन्हांसमेंट का रिफंड ना करना, पानी का नाजायज टैरिफ, स्टिल्ट प्लस 4 बिल्डिंग को गलत मंजूरी देना, स्थानीय स्कूलों में बच्चो के लिए आरक्षण वा फीस में छूट ना देना वा अन्य मुद्दों के विरोध में निकाली गई। हरियाणा स्टेट हुड्डा सेक्टर कनफेडरेशन के अध्यक्ष यशवीर मलिक ने बताया कि एच.एस.वी.पी. को स्थापित नो प्रॉफ़िट नो लॉस के आधार पर किया गया था जो कि आज एच.एस.वी.पी. केवल व्यावसायिक तौर पर कार्य कर रहा है व जनता की जरूरतों को नजर अंदाज कर रहा है। एन्हैन्स्मन्ट के मुद्दे को ले कर उन्होंने बताया कि एच.एस.वी.पी. जानबुझ तीन न्यायधीशों की रिपोर्ट के आधार पर एन्हैन्स्मन्ट कैल्क्यलैशन को लागू नही कर रहा है, जिसके लागू करने पर एच.एस.वी.पी. को प्लॉट आवंटियों को भारी रकम वापस करनी पड़ेगी। सन 2018 से प्लॉट आवंटियों द्वारा रिफन्ड की मांग की जा रही, जो कि आज तक पूरी नही है। वही दूसरी ओर हरियाणा की जनता द्वारा स्टिल्ट + 4 बिल्डिंगों का निर्माण का विरोध किया जा रहा है, उसके बावजूद भी सरकार बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए स्टिल्ट+4 बिल्डिंग की मंजूरी देने मे तुली हुई है जो कि यह फैसले जनता के हित मे बिल्कुल नही है व कनफेडरेशन शुरू से इन मांगों को उठाती आ रहाई है व हरियाणा के विभिन्न जिलों मे इन मुद्दों को ले कर कैन्डल मार्च की जा रही है। जॉइन्ट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष नितेश मित्तल ने बताया कि एच.एस.वी.पी. का पानी का टैरिफ पब्लिक हेल्थ एण्ड इंजीनियरिंग डिपार्ट्मन्ट के मुकाबले 3 गुना ज्यादा है, जो कि पब्लिक हेल्थ एण्ड इंजीनियरिंग डिपार्ट्मन्ट का अधिकतम टैरिफ चार रुपये प्रति यूनिट के आसपास है तो वही एच.एस.वी.पी. का अधिकतम टैरिफ ग्यारह रुपये प्रति यूनिट के आसपास है जो कि एच.एस.वी.पी. स्थानीय निवासियों की जेब काटने का काम कर रही है। एच.एस.वी.पी. को सालाना वित्तीय लाभ होने के बावजूद भी एच.एस.वी.पी. के सेक्टरों मे मूलभूत सुविधाओ की कमी है। कैन्डल मार्च मे मौजूद लोगों ने एच.एस.वी.पी. व सरकार के खिलाफ काफी रोष प्रकट किया व एच.एस.वी.पी. व सरकार से अपनी नाखुशी जताई व आगामी इलेक्शन मे राजनैतिक पार्टियों को चेताया कि खोखले वायदे करके यदि जीतने के बाद वायदे पूरे नही किए गए तो जनता उस जनप्रतिनिधि का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेगी। इस कैन्डल मार्च मे स्थानीय पार्षद संदीप सोही व अक्षय चौधरी, विभिन्न रेज़िडन्ट वेल्फेर एसोसिएशन व जॉइन्ट एक्शन कमेटी के पदाधिकारी संजीव गोयल, भगवान दास मित्तल,धरम सिंह हीरा, आर. आर. पॉल, योगींद्र कवात्रा , नीरज रायजादा, गोकुल चंद, बलवान सिंह, धर्म सिंह यादव, पुष्पा सिंगरोहा आदि मौजूद रहे।