कुरुक्षेत्र,(राणा) । देवी अहिल्याबाई होलकर जी के त्रिशताब्दी जयंती के अवसर पर प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का अयोजन देवी अहिल्याबाई होल्कर अनुसंधान विकास केंद्र द्वारा किया गया श्री कृष्ण संग्रहालय के सभागार में देवी अहिल्याबाई होल्कर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए, हरियाणा के प्रदेश भर से आए सरपंच,ब्लाक समिति, नंबरदार व समाज प्रमुख लोगो का स्वागत संस्थान के अध्यक्ष विनोद पाल होलकर झांसा ने किया ।
मुख्य अतिथि श्री विजय नड्डा जी विद्या भारती उत्तर क्षेत्र संघ के विभाग जिला कुरुक्षेत्र कार्यवाह डॉ संजीव, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड कुरुक्षेत्र, चैयरमेन मदन मोहन छाबड़ा, साइंटिस्ट लंदन डॉ हरजीत सिंह कार्यक्रम कि अध्यक्षता विनोद पाल होलकर झांसा ने बताया कि समाज के प्रमुख लोगों को समाज के आज इस मंच पर पहली बार अपनी बात रखने का मौका मिला और जो समाज के यूवाओ को बिना खर्ची पर्ची के लेक्चर,जेई,बी,डी, ओ, पटवारी, डॉ,व मेरिट में बच्चे आए हैं उन सब को सम्मानित किया गया था और देवी अहिल्याबाई होल्कर जी के जीवन को मुख्य वक्ता ने सबके समूह रखा ।
इस मौके पर प्रदेश सेक्रेटरी हुकुम सिंह पाल प्रदेश खजांची जीतराम प्रदेश उपाध्यक्ष, सुरेश पाल प्रदेश कमेटी के सदस्य, पूर्ण चंद पाल, रुला राम, सुषमा देवी,नंबदार शेर सिंह, रामपाल, विक्रम सिंह,जिला अध्यक्ष,सुभाष, रामेश्वर,अमर नाथ, राजेंद्र, सिंहराम , ब्लाक प्रधान कर्म सिंह,अजमेर धनौरा, मलकीत, भगत राम,दयाला राम,सत्य देव, सुनील ,ओमपाल ,रामपाल, शिशपाल , गुरजंटसिंह ,राकेश कुमार , मीना देवी,राजेंद्र ग्रोवर, सचिन पाल, पोली देवी, डॉ सुषमा, स्टेट अवार्डी नीरु देवी ,राज सिंह,करतार, मौजूद रहे ।

Author: Online Bhasker
Online Bhaskar