ऑनलाइन भास्कर/शिवचरण राणा
सांसद नवीन जिंदल के आग्रह पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने (रादौर) मुस्तफाबाद रेलवे स्टेशन पर दिल्ली अंबाला छावनी इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं नई दिल्ली जालंधर शहर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव को मंजूरी दी है। इससे इस रूट पर रेल यात्रियों को संबंधित शहरों में आने जाने में सुविधा होगी। इसकी जानकारी सांसद नवीन जिंदल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। सांसद कार्यालय के प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि 24 जुलाई को सांसद नवीन जिंदल की ओर से उपरोक्त रेलगाड़ियों के मुस्तफाबाद रेलवे स्टेशन पर ठहराव हेतु केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र भेजा गया था।
इतना ही नहीं सांसद नवीन जिंदल ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करके उन्हें यात्रियों की समस्याओं से भी अवगत कराया था। सांसद नवीन जिंदल के आग्रह पर केंद्रीय रेल मंत्री ने इस मांग को स्वीकार किया है। रेल मंत्रालय की ओर से सांसद के पत्र के संदर्भ में उन्हें जवाब भेजकर उपरोक्त रेल गाड़ियों के ठहराव की पुष्टि की है। लोगों ने यह मांग पूरी करवाने पर सांसद नवीन जिंदल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नवीन जिंदल आम आदमी की समस्याओं को भारी भांति जानते हैं और जब भी लोग छोटी से छोटी मांग को लेकर उनसे मिलते हैं वह उसे गंभीरता पूर्वक पूरा करवाने का प्रयास करते हैं। ऐसा सांसद क्षेत्र को मिलना सौभाग्य की बात है।