कुरूक्षेत्र,(राणा) । हरियाणा के गब्भर सिंह के नाम से पहचाने जाने वाले हरियाणा के लगातार सातवीं बार भारी मतों के मार्जन से बनने वाले विधायक व हरियाणा सरकार के नवनियुक्त विद्युत एवम परिवहन मंत्री अनिल विज की तूती आज भी प्रदेशभर में अन्य मंत्रियों की तुलना में आमजन की गंम्भीर से गंभीर समस्याओं का तुरंत घंटो में समाधान करने के लिये तीव्रता से बरकार है लेकिन अगर ये कहे कि वर्तमान में अनिल विज आम जन की समस्याओं का समाधान करने व प्रदेश के समस्त वर्कर्स व आमजन के सुख दुःख में पहले से भी कही अधिक सक्रिय हो गए है और प्रदेशभर के खस्ताहाल में पड़े हरियाणा रोडवेज के बस अड्डो व अन्य अपने विभागीय कार्यालयो में पहुँच कर अधिकारियो को बिना कोई इन्फॉर्मेशन दिये छापेमारी कर भ्रष्टाचार में संलिप्त व कार्यालयों से घंटो फरलो मारने वाले लापरवाह अधिकारियो व कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर कड़ी कार्यवाही कर आधी आधी रात को छापेमारी कर रहे प्रदेश के हालात सुधारने मे लगे है तो कोई भी अतिशयोक्ति नही होगी।
जानकारी के अनुसार कुरुक्षेत्र के मेन बाजार मे डाकखाना के पास मुख्य मार्कीट से निकली एक बेहद तंग गली,जहाँ से मुश्किल से दोपहिया वाहन ही निकल पाते थे ,उस गली के नुक्कड़ पर वर्षों से बिजली विभाग के अधिकारियॉ की घोर लापरवाही से बिजली का खंबा जर्जर हालत के कारण न केवल झुका पड़ा है अपितु इस के बावजूद विभाग के कुछ आमजन विरोधी व लापरवाह अधिकारियों की घोर लापरवाही से एक नही अपितु दर्जनभर बिजली के बड़े- बड़े मीटर भी झुकी हुई हालत में तांग दिए गए थे जिस के परिणामस्वरूप इन मीटरों व खम्बे में आने वाले बिजली के करंट दो दोपहिया वाहन चालको को भी लग चुका था , गनीमत रही कि फिलहाल तक कोई भी गम्भीर हादसा नही घटा था लेकिन आए दिन इस खम्बे की खस्ताहालत को देखते हुए मार्कीट के व्यापारी व इस गली से नित्य प्रति गुजरने वाले सेकड़ो वाहन चालकों को किसी न किसी बड़ी दुर्घटना का भय सता रहा था । हैरानी की बात तो ये भी है कि मार्केट के दुकानदारों ने न जाने कितनी बार विभागीय अधिकारियो के समक्ष जन हित मे इस बारे गुहार लगाई लेकिन हर बार वर्षो सें उन्हे मात्र कोरा आश्वासन ही मिल रहा था।
लेकिन अब जब मीडिया में इस मामले के सुर्खियों में आने के बाद मीडिया ने इस मामले से हरियाणा के कैबिनेट विद्युत व परिवहन मंत्री अनिल विज को रूबरू करवाया तो आप माने या ना माने लेकिन यह वस्तविता है कि अनिल विज के निर्देशों के तुरंत बाद मात्र 5 घंटो में कुरूक्षेत्र जिला विद्युत विभाग के अधीक्षक अभियंता एम जी जिंदल, कार्यकारी अभियंता हिमांशु पंवार की टीम ने मीडिया की उपस्थिति में न केवल इस स्थान का अवलोकन किया अपितु बिजली के खम्बे पर दर्जन भर झुकी हुई हालात में लगाए गए ,जानलेवा सभी मीटरों को भी मात्र 5 घंटो के थोड़े से अंतराल में खम्बे से उतार कर अन्य स्थानों पर शिफ्ट भी कर दिया गया।
व्यपारियो ने अनिल विज जिंदाबाद के लगाए नारे
इतना ही नही अधीक्षक अभियंता एम जी जिंदल व कार्यकारी अभियंता हिमांशु पंवार ने दीपावली को मध्यनजर रखते हुए व्यपारियो की सहमति से जर्जर हालत में लगे बिजली के इस खम्बे को भी दीवाली के तुरंत बाद बदलने का भी भरोसा दिलाया। इस बाद मार्कीट के दुकानदारों हरीश अरोड़ा, ओम प्रकाश,रवि प्लास्टिक वाले आदि ने इस गंभीर समस्या के तुरंत समाधान के लिये बिजली विभाग के अधिकारियो की मौजूदगी में बिजली मंत्री अनिल विज के पक्ष में जोरदार जिंदाबाद के नारे भी लगाए व अनिल विज का आभार भी जताया । जिन्होंने वर्षो पुराने जानलेवा बिजली के इस खम्बे पर करंट नुमा गली व बाजार की ओर झुके इन दर्जनभर बिजली के मीटरों को मात्र 5 घंटो के थोड़े से अंतराल में हटवा कर आमजन के हित मे सराहनीय कार्य किया है।