कुरुक्षेत्र । आई पालकी की गुरंदी ,सारे फूल बरसाओ अमृतमई भजनों श्री गुरु रविदास शक्ति अमर रहे_ जो बोले सो निर्भय जैसे जय घोष के बीच संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज के पावन प्रकाश पर्व अवसर पर गांव झांसा में नगर कीर्तन निकाला गया। जिसमें मुख्य रूप से गांव के सरपंच पवन गाबा, ब्लॉक समिति वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि, हरियाणा सरकार के पूर्व डिप्टी एडवोकेट जनरल सतीश सिरोही, सुभाष दहिया ,एक्साइज इंस्पेक्टर करनाल रणजीत सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद किरण भोला, एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर मुख्तियार भोला ने शिरकत की।
आए हुए सभी अतिथियों ने गुरु रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने उच्च नीच का भेद मिटाने को कहा था कि ऐसा चाहूं राज में जहां मिले सभी को अन्न छोटे बड़े सम बसें रैदास रहे प्रसन्न, व मन चंगा कठौती में गंगा अर्थात समाज में कोई भी छोटा बढ़ा न हो सभी को एक समान अधिकार हो और और अगर आपका मन स्वच्छ और निर्मल है तो गंगा कठौती में रहेगी जिसके लिए आपको कोई आडंबर करने की जरूरत नहीं।
उन्होंने बताया कि गुरु रविदास ने सदा हक हलाल की कमाई करते हुए मनुष्य को परिश्रम करने की भी शिक्षा दी। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर सदा आगे बढ़ना चाहिए। इस दौरान नगर कीर्तन को हरी झंडी देकर सरपंच पवन गाबा ने गुरु घर से रवाना किया। जिसका गांव में जगह-जगह पर बिन सामाजिक धार्मिक संगठनों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इससे पूर्व लगभग एक माह से प्रभात फेरीया निकाली जा रही थी।
इस मौके पर पूर्व सरपंच राजपाल, प्रवीण भोला, विनोद पाल होलकर,बलजीत चोपड़ा श्री चंद, ओम प्रकाश, गुरमीत सिंह, प्रवीण ,सोनू अरोड़ा, बलराज करनैल सिंह, हंसराज,अमरजीत, नरेश दहिया, हैप्पी भोला, सागर भोला नरेश चोपड़ा, धर्मवीर, पृथ्वी पाल सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Author: Online Bhasker
Online Bhaskar