IAS Coaching

कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर रोहतक मानसरोवर पार्क स्थित युद्ध स्मारक पर मोमबत्ती जला और पेड़ लगा कर शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

 

 

रोहतक 25 जुलाई 2024
**कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर रोहतक मानसरोवर पार्क स्थित युद्ध स्मारक पर मोमबत्ती जला और पेड़ लगा कर शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।**।

,** शहीदों के शौर्य और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण को कभी भुलाया नहीं जा सकता। **कर्नल आर एस मलिक, 25 वें कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर रोहतक के मानसरोवर पार्क स्थित युद्ध स्मारक पर जिले के शहीदों के परिवारों,पूर्व सैनिकों, सेवारत सैनिकों और गणमान्य नर नारियों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए राष्ट्र के अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया । Nope

अवसर पर शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रख उनकी पवित्र आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से अरदास की गई। शहीदों की याद में हर वर्ष की तरह शहीद स्मारक के पास एक मोणसरी का पौधा रोपित किया गया। शहीद स्मारक पर पहुंचे शहीदों के परिवारों ,पूर्व सैनिकों और गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद स्मारक पर मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को मस्तक झुका कर नमन किया।

**भारत माता की जय ** **हमारे शहीद अमर रहे **के नारों के बीच कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों और कारगिल युद्ध में हिस्सा लिए लेने वाले सैनिकों को हरियाणा पूर्व सैनिक संघ की तरफ से मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के प्रधान कर्नल आर एस मलिक ,स्टेशन हेडक्वार्टर एडम कर्नल अतुल सुरी,प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक, कैप्टन बलवान सिंह कैप्टन सतबीर सिंह मलिक, कैप्टन सुखबीर अहलावत ,प्रिंसिपल रणबीर नरवाल ,कारगिल युद्ध हीरो कैप्टन प्रताप सिंह, कैप्टन जयवीर सिंह ,सूबेदार मेजर सुरेंद्र सिंह, वन अधिकारी सुखविंदर हुड्डा, प्रिंसिपल रणवीर सिंह नरवाल,,हवलदार धूप सिंह राजवीर मलिक ,रामफल हुड्डा ,नायक धर्मवीर खत्री, सूबेदार मेजर हरिओम गुप्ता, हवलदार नरेश नांदल ,हवलदार नरेंद्र सिंह , रोहतक इकाई के प्रधान हवलदार सिलक राम लठवाल, रामरति मलिक , पैरी,तन्वी ,एकांश सहित सैकड़ों नर नारी उपस्थित रहे।

 

Bhaskar
Author: Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल