अपने हालातों पर आंसू बहा रहा है युद्ध स्मारक स्थल
**फुर्सत निकाल कर करो शहीदों के स्मारकों का उद्धार।*कैप्टन जगबीर मलिक
जिला रोहतक आदिकाल से शूरवीर और बलिदानियों की जन्म स्थली रहा है। जिले के अनेक शूरवीरों ने देश की आन बान शान के लिए विभिन्न युद्धों अपने प्राण न्योछावर किए हैं। उनकी याद को चिरस्थाई बनाने के लिए मानसरोवर पार्क में युद्ध स्मारक का फर्श सुधार मांग रहा है, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता सेनानियों की याद में बना स्वतंत्रता सेनानी स्मारक उचित रखरखाव की कमी के चलते अच्छी हालत में नहीं हैं ।वहीं भिवानी स्टैंड पर शहीदे आजम भगत सिंह का प्रतिमा स्थल अनदेखी का शिकार है ।उसके सामने लगी रेलिंग और पिलर टूटकर जमीन पर गिरे पड़े हैं । उसके पीछे बना राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का छाया चित्र भी अच्छी हालत में नहीं है ।
नगर निगम के अनुरोध है कि इन स्मारकों की यथाशीघ्र सुध लेकर इन स्थलों के हालातों को सुधारने का प्रयास किया जाए। निगम के जिन विभागों की इन स्मारकों की व्यवस्था की देखने की जिम्मेदारी है उन्हें इसके बारे में उचित दिशा निर्देश दिए जाने का हमारा अनुरोध है।
कैप्टन जगवीर मलिक
प्रवक्ता