मुख्यमंत्री नायाब सिंह की प्रेस वार्ता
20000 लाभार्थियों को महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत दिए जाएंगे प्लाट के Possession सर्टिफिकेट
प्रदेश के सभी मंत्री और विधायक भी अलग अलग स्थानों पर कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
जिन परिवारों को ज़मीन के अभाव में प्लॉट का क़ब्ज़ा नहीं दिया जा सकेगा ,उन सभी को प्लॉट ख़रीदने के लिए एक एक लाख रुपये की करी जाएगी आर्थिक मदद
गरीबों को प्लॉट देने की बात पहले की सरकार ने की लेकिन उनको कोई काग़ज़ या क़ब्ज़ा नहीं दिया गया
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अब तक प्रदेश में 14,000 से अधिक मकान बनाएंगे, इसके अलावा 15,356 मकान निर्माणाधीन है
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहतप्रदेश सरकार ने 552 करोड़ रुपया का ख़र्च किया
भारत के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 30,440 मकानों के निर्माण की स्वीकृति मिली
आज तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधान सेवक के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं
कांग्रेस ने संविधान और आरक्षण के विषय पर झूठ बोलकर किया गुमराह
संविधान को कोई ख़त्म नहीं कर सकता, कांग्रेस ने कोरा झूठ बोला
जिन लोगों ने जिस परिवार ने संविधान को सम्मान नहीं दिया वो संविधान हाथ में लेकर जनता को गुमराह करते रहे
डा. भीमराव अम्बेडकर ने कहा था पूरा देश एक है लेकिन इन लोगों ने उस बात कि मूल भावना धारा 370 खत्म करने का विरोध किया
संविधान का 39वां संशोधन इंदिरा गांधी लेकर आई वो संविधान का अपमान था
हर ज़िले में अधिकारी 9 बजे से 11 बजे तक आम जनता की समस्या सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे
मुख्य सचिव कार्यालय के स्तर पर एक वॉर रूम बनाया जाएगा, जिसका हर रोज़ शाम को मैं ख़ुद रिव्यू करूँगा।
*हरियाणा में अब समाधान शिविर के नाम से एक नया नियमित डिपार्टमेंट चीफ सेक्रेट्री ऑफिस से अटैच खुलेगा। सभी जिलों के डीसी वर्किंग डेज पर सुबह 9 से 11 बजे तक समस्या सुनेंगे। तहसील लेवल पर एसडीएम शिकायत सुनेंगे।*