Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

अब हरियाणा में एक ही थाने में अलग-अलग वर्दी में नजर आएंगे पुलिसकर्मी ।

कुरुक्षेत्र,(राणा) ।  हरियाणा पुलिस के जवान अब अलग-अलग वर्दी में नजर आएंगे। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री वरूण सिंगला पुलिस लाईन कुरूक्षेत्र में बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार जिला पुलिस कार्यालय ही नहीं, थानों व चौंकियों में तैनात जवानों की वर्दी में फेरबदल किया जा रहा है। अधिकारी व अन्य जवान खाकी वर्दी के रंग से पहचाने जाते थे। अब इसमें बदलाव किया गया, जिला मुख्यालय में तैनात कर्मचारियों की कैप के रंग में जहां बदलाव है, वहीं कुछ अन्य बदलाव भी किए गए हैं। रैंक के आधार पर यह वर्गीकरण किया गया है।

अधिकारी व कर्मचारी अब नई वर्दी के साथ जिला मुख्यालय, थानों व थाना चौकियों में यह होगी वर्दी 

थाना चौकियों में तैनात कर्मचारियों को भी उनके रैंक के आधार पर वर्दी में बदलाव किया गया है। इसके तहत इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रैंक व हैडकांस्टेबल, जो लोअर अथवा इंटर स्कूल पास हैं, आइओ नहीं हैं, वे खाकी रंग की बैरट कैप/पी-कैप व खाकी रंग की सीटी डोर पहनेंगे। इसके अलावा उक्त कर्मी जो लोअर अथवा इंटर स्कूल पास नहीं हैं खाकी रंग की पी- कैप व बैरट कैप तथा खाकी रंग की सीटी डोरी पहनेंगे । इसके अतिरिक्त इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रैंक व हैडकांस्टेबल, जो लोअर अथवा इंटर स्कूल पास हैं और अनुसंधानकर्ता का कार्य कर रहे है वे केवब काले रंग की बैरट कैप/पी-कैप व काले रंग की सीटी डोर पहनेंगे।

इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने अनुसंधानकर्ता के निर्देश देते हुए कहा कि आम नागरिको कि सुविधा को देखते हुए यह बदलाव  किये गये है ताकि नागरिको के बेवजह किसी प्रकार की परेशानी ना उठानी  पडे। प्राय देखने मे आया है कि पुलिस विभाग मे कुछ ऐसे अधिकारी/कर्मचारी है जिनको अनुसंधान करने की शक्ति नही है। जिस कारण पुलिस व नागरिको में कलह की स्थित बनी रहती है। सभी अनुसंधानकर्ता के सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस नागरिको की सेवा के लिए है। पुलिस नागरिको की शिकायतो का शीघ्र अति-शीघ्र निपटारा करें। इस मोके पर जिला के सभी प्रबन्धक थाना, निरीक्षक अपराध अन्नवेषण शाखा-1 व 2, लाईन अफसर नगेन्द्र सिह, सीडीआई मु.सि. रविन्द्र कुमार व पुलिस के करीब 150 अधिकारी/कर्मचारी हाजिर थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल