IAS Coaching

पिहोवा में नवनियुक्त डीएसपी निर्मल सिंह ने संभाला पदभार।

कुरुक्षेत्र,पिहोवा उपमंडल,(राणा) ।  नवनियुक्त डीएसपी पिहोवा निर्मल सिंह ने वीरवार को पदभार संभाल लिया। जबकि निर्वतमान डीएसपी पिहोवा परमजीत सिंह समोता को विभाग ने भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर डीएसपी सिटी परमजीत सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान शहर के लोगों के मिले सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपील की है कि नए डीएसपी के साथ ही उसी तरह का प्यार कायम रखें।

निरीक्षक से पद्दोनित हुए निर्मल सिंह ने कहा कि उनका यही प्रयास रहता है कि वह अपने ड्यूटी के प्रति बेहतर कार्य करने के साथ-साथ लोगों के साथ अच्छा तालमेल बनाकर क्राइम के ग्राफ को गिराने में अपना सहयोग दें । ऐसा तभी हो सकता है जब हम मिलजुल कर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने विभागीय आदेशों के अनुसार पिहोवा में बतौर डीएसपी का कार्यभार संभाला है। ऐसे में वह आगामी दिनों पूर्व की भांति ही शहर को सुरक्षित माहौल करने में समाज सेवी संस्थाओं के साथ-साथ धार्मिक व राजनीतिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को पूर्ण मान सम्मान देते हुए शहर वासियों को हर संभव सहयोग देंगे ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल