IAS Coaching

नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी आफ इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज एंड इंजीनियर द्वारा डिस्कॉम बिजली विभाग नीजीकरण के विरोध किया जाएगा विरोध-प्रदर्शन : संधू

चंडीगढ़,(राणा) । पिहोवा यूनिट सचिव गुरचरण सिंह संधू ने कहा कि नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी आफ इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज एंड इंजीनियर की 25 दिसम्बर चण्डीगढ़ में आयोजित महापंचायत के निर्णय अनुसार चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश वाराणसी के आगरा डिस्कॉम बिजली विभाग नीजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किए जाएंगे।

इसी कड़ी में बिजली विभाग की आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन की केंद्रीय कार्यकारिणी के अनुसार पूरे प्रदेश में 31 दिसम्बर को सब यूनिट पर दोपहर 12-01 बजे तक काम का बहिष्कार करते हुए विरोध गैट मीटिंग का निर्णय लिया है पिहोवा यूनिट के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी साथी 31 दिसंबर को 33 केवी पिहोवा में सुबह 11 बजे इकठ्ठे होंगे । ग्रामीण उपमंडल कार्यालय बिजली विभाग में गेट मीटिंग की जाएगी । उस दिन काम का बहिष्कार करके निगम मैनेजमेंट चण्डीगढ़, उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया जाएगा। कोई भी कर्मचारी 31 दिसंबर को ड्यूटी पर नहीं जाएगी । सभी कर्मचारी पिहोवा में इकट्ठे होकर प्रदर्शन करेंगे ।

गुरचरण संधू ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी आल हरियाणा पॉवर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन के किसी भी पदाधिकारी, कर्मचारी की ड्यूटी चण्डीगढ़, उतर प्रदेश में ड्यूटी ना लगाए यदि किसी भी अधिकारी ने ड्यूटी लगाई तो उसके खिलाफ भी प्रदर्शन किया जाएगा बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी साथी ड्यूटी के लिए चंडीगढ़ नहीं जाएगा। केंद्रीय बिजली मंत्री को बीच में हस्तक्षेप करके निजीकरण को रोकना चाहिए ।

यूनिट सचिव संधु ने कहा कि 1 जनवरी को कम्पनी चण्डीगढ़ बिजली विभाग में टेक ओवर की कोशिश कर रही है उस दिन कोई करचारी ड्यूटी पर नहीं जाएगा। यदि प्रशासन ने निजीकरण किया तो सभी राज्यो के कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे । यूनियन चाहती है कि भाजपा सरकार बातचीत कर निजीकरण पर रोक लगाए। यदि निजीकरण पर रोक नहीं लगी तो मजबूरन कर्मचारियों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल