Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

समालखा को वर्ल्ड क्लास सिटी की सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरा लक्ष्य: मनमोहन भड़ाना

  • भाजपा युवा नेता मनमोहन भड़ाना ने की पत्रकार वार्ता
  • समालखा को वर्ल्ड क्लास सिटी की सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरा लक्ष्य: मनमोहन भड़ाना

*विनोद लाहोट/समालखा
समालखा हल्के में ताबड़तोड़ जन सम्पर्क अभियान चला रहे मनमोहन भड़ाना ने रविवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर जनता के सहयोग से विधायक बना तो समालखा में वर्ल्ड क्लास सिटी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना ही मेरा लक्ष्य रहेगा। उन्होंने बताया कि वह पिछले एक महीने से गांव गांव जाकर हल्का वासियों से मिल रहे हैं लोगों का प्यार व सहयोग खूब मिल रहा है।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मनमोहन ने कहा कि समालखा में समस्याओ की भरमार है, यहां न तो मैडिकल कॉलेज हैं ओर ना इंजीनियरिंग कॉलेज है। शहर में ना अच्छी सड़कें हैं और गंदे पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं है।
भाजपा युवा नेता मनमोहन भड़ाना ने बताया कि मेरे पिता करतार भड़ाना ने समालखा हल्का वासियों की इमानदारी से सेवा की है उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए हल्के की जनता की दिल से सेवा करूंगा। भाजपा से टिकट को लेकर कितने आश्वस्त हैं के सवाल के जवाब में मनमोहन भड़ाना ने कहा कि टिकट मांगना सबका अधिकार है लेकिन टिकट देने का निर्णय पार्टी का है पार्टी जिसको भी टिकट देगी उसके साथ मिलकर लड़ेंगे।

।इस बार का विधान सभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। भाजपा हर हाल में समालखा में कमल खिलाना चाहती है इसलिए जीतने वाले उम्मीदवार को ही टिकट मिलेगी।


इससे पहले मनमोहन भड़ाना ने अपने आवास पर खिलाड़ियों व युवाओं को सम्मानित किया। युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्हें अगले दो महीने तक उनका साथ चाहिए,अगले पांच साल उन्हें किसी बात की कमी नहीं रहने दूंगा। उनका पूरा फोकस हल्के के विकास और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने पर रहेगा।

Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल