Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

एमडब्लयूबी ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता का जताया आभार, दो महत्वपूर्ण पदों पर की नियुक्तियां ।

चंडीगढ़,(राणा) । पत्रकारों के हित में कार्य कर रही मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की ओर से अपनी इकाई का विस्तार किया गया है। इसमें चंडीगढ़ के महेंद्र शर्मा(चंडीगढ़) को जहां एसोसिएशन के सलाहकार बोर्ड में शामिल किया है। वहीं, मेनपाल(चंडीगढ़)को प्रातीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के अवार्ड सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष दीपक मिगलानी ने यह जानकारी दी।

विधानसभा अध्यक्ष का जताया आभार

हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों के हितों के लिए रखी गई कई मांगों को स्वीकार करते हुए लागू करने पर संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का आभार जताया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार द्वारा उठाए गए इस सराहनीय कदम में गुप्ता का एक विशेष सहयोग संस्था को मिला है। बता दें कि गुप्ता हर मौके पर संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए पत्रकारों की आवाज को बुलंद करते रहे हैं। ज्ञानचंद गुप्ता ने पत्रकारों की भलाई के लिए पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में संस्था का आर्थिक सहयोग भी किया था।

विधानसभा अध्यक्ष समेत अन्य का भी जताया आभार

एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने कहा कि नायब सैनी सरकार द्वारा संस्था की पारिवारिक पेंशन और एफआईआर संबंधी मांग स्वीकर की जा चुकी है। मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की मांग पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पत्रकारों की पेंशन संबंधी दो मांगों को पूरा कर चुके हैं। इसमें अब किसी पत्रकार पर एफआईआर दर्ज होने की सूरत में उसकी पेंशन को रोका नहीं जाएगा। इसके अलावा यदि परिवार में एक से अधिक पत्रकार है तो उन्हें भी पेंशन सरकार की ओर से दी जाएगी। पहले सरकार की ओर से एक से अधिक पत्रकार होने पर परिवार में केवल एक ही व्यक्ति को पेंशन देने का नियम था। उन्होंने इन मांगों को पूरा करने के लिए एक बार फिर से मुख्यमंत्री नायब सैनी, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और तमाम सभी उन मंत्रियों का आभार जताया है, जिन्होंने संस्था की इस जायज मांग का पुरजोर तरीके से समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी क़ो इसके लिए सहमत करने में मदद की है।

प्रदेश भर के पत्रकारों में खुशी की लहर

इस मौके पर अवार्ड सिलेक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक मिगलानी ने सरकार के इस कल्याणकारी कदम की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेशभर के पत्रकारों में ख़ुशी की लहर है। इससे पहले भी भाजपा सरकार पत्रकारों के लिए कई अच्छे कदम उठा चुकी है। खासतौर पर उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता क़ो लेकर कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया की जरूरतों और तकलीफो क़ो उन्होंने गंभीरता से समझा है। उन्होंने कहा कि सरकार में शामिल कई मन्त्रीगण का सहयोग वास्तव में बेहद सकारात्मक रहा है। ज्ञानचंद गुप्ता के पास ज़ब ज़ब संस्था पत्रकारों की किसी भी समस्या क़ो लेकर पहुंची है गुप्ता का रवैया सदा सहयोगात्मक रहा है जिसके लिए पत्रकार समाज अपने आपको इनका ऋणी महसूस कर रहा है।

मंत्री और नेता कर चुके तारीफ

संस्था के अध्यक्ष धरणी ने बताया कि संस्था अपने निजी कोष से कई पत्रकारों की विभिन्न परेशानियों में मदद कर चुकी है। बीमार होने कि स्थिति में संस्था पत्रकारों की आर्थिक मदद करने क़ो लेकर भी सदा अग्रिम रही है। इसी कारण प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज समेत कई मंत्री व सरकार के वरिष्ठ नेता सार्वजनिक मंचों से संस्था की तारीफ़ कर चुके हैं। दीपक मिगलानी ने कहा कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की ओर से कईं पत्रकारों पर शारीरिक संकट आने पर संस्था की ओर से समय-समय पर आर्थिक रूप से उन्हें मदद पहुंचाई गई है। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 3 पत्रकारों की अलग-अलग समय पर संस्था की ओर से मदद की गई है। हरियाणा में एमडब्ल्यूबी पहली संस्था है, जो पत्रकारों को शारीरिक या पारिवारिक संकट आने पर आर्थिक रूप से मदद पहुंचाती है। प्रसार भारती के एडवाइजर दिवंगत ज्ञानेंद्र भरतरिया के निधन के बाद उनके परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता संस्था की ओर से करवाए गए टर्म इंश्योरेंस के माध्यम से इंश्योरेंस कंपनी ने प्रदान की है। एमडब्ल्यूबी हरियाणा में 60 साल से अधिक पत्रकारों को विशेष रूप से अपने हर कार्यक्रम में सम्मानित करती है। हरियाणा के तीन पत्रकारों को हर कार्यक्रम में उनकी पत्रकारिता में दी गई सेवाओं के लिए विशेष सम्मान दिया जाता है।

कईं प्रदेशों में गठित की एसोसिएशन की इकाई

संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने कहा कि आज संस्था केवल एक प्रदेश स्तर तक ही सीमित नहीं बल्कि कई प्रदेशों में अपने पंखों का विस्तार कर चुकी है हरियाणा में संस्था लगातार कई वर्षों से अपने सदस्य पत्रकारों का फ्री एक्सीडेंटल व टर्म इंश्योरेंस करवा रही है और उन्हें हर वर्ष निशुल्क ही रिन्यू भी करवा रही है। संस्था का गठन पत्रकारों के कल्याण के उद्देश्य से किया गया था और इस काम पर लगातार हम लोग अग्रसर हैं। आने वाले समय में हम पत्रकारों के कल्याण को लेकर कोर कमेटी से कई विषयों पर विचार विमर्श कर रहे हैं। कोर कमेटी जिस प्रकार का फैसला लेगी वह सार्वजनिक करके पत्रकारों के कल्याण हेतु संस्था जल्द कई बड़े फैसले लेने जा रही है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल