IAS Coaching

निपटारे के लिए बैठक 12 जून को

करनाल, 10 जून (बत्रा)

बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का शीघ्र निपटारा करने के लिए माननीय अध्यक्ष, उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला, विद्युत सदन, सर्कल कार्यालय, सैक्टर 12 करनाल के कॉन्फ्रेंस हॉल में 12 जून को प्रात: 11 बजे बैठक का आयोजन करेंगे।

 

 

 

इसमें बिजली संबंधी वे समस्याएं जिनका स्थानीय अधिकारियों से मिलने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है, को फोरम के समक्ष रखा जा सकता है। इस संबंध में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम करनाल के अधीक्षक अभियंता कशिक मान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में ऐसे उपभोक्ता जिनका बिजली संबंधी केस कोर्ट में विचाराधीन है तथा जिनकी शिकायत या मामला दो वर्ष से पुराना है, ऐसे उपभोक्ता सुनवाई के पात्र नहीं होंगे तथा बिजली चोरी संबधी शिकायतें भी इस बैठक में नहीं सुनी जाएंगी।

 

 

उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि फोरम के समक्ष निर्धारित समय पर विद्युत सदन, सैक्टर 12 करनाल के कॉन्फ्रेंस हॉल में पहुंचकर बिजली संबंधी समस्याओं एवं शिकायतों का शीघ्र निपटारा करवाएं।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल