IAS Coaching

महिला पुलिस वीडियो वायरल करना हरियाणा रोडवेज के चालकों के लिए बनी जी का जंजाल।

कुरुक्षेत्र,(राणा) । ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन 1947 के राज्य प्रधान मायाराम उनियाल महासचिव बलदेव सिंह मामू माजरा कोषाध्यक्ष रघुवीर पंजाबी उप महासचिव जोगेंद्र ढुल उप प्रधान सुनील निंबरैन प्रदेशप्रेस प्रवक्ता रंजीत करोड़ा ने संयुक्त बयान में कहा की तीन-चार दिन पहले राजस्थान परिवहन निगम की बस में हरियाणा पुलिस की महिला कर्मी की टिकट न लेने पर परिचालक से नोकझोंक हो गई थी, जिसकी परिचालक ने वीडियो बना ली थी उसके बाद अगले दिन से ही राजस्थान परिवहन निगम की बसों के दिल्ली और हरियाणा में पुलिस द्वारा चालान काटे गए ।

राजस्थान पुलिस ने हरियाणा रोडवेज की बसों काटे चालानचार बसें भी की इंपाउंड

इसकी जानकारी राजस्थान प्रशासन को लगी आज राजस्थान पुलिस ने बदले की भावना से हरियाणा रोडवेज की सभी बसों के चालान करने शुरू कर दिए हैं और जयपुर में चार बसें इंपाउंड कर ली है । जो की चिंता का विषय है क्योंकि पुलिस स्टाफ अन्य राज्यों की बसों में मान्य नहीं है । दोनों विभाग परस्पर एक दूसरे का सहयोग करते हैं मगर कुछ कर्मचारियों की गलती के कारण भुगतना बेकसूर चालकों को पड़ जाता है चाहे हरियाणा रोडवेज हो चाहे राजस्थान परिवहन निगम हो । जनता की आबादी के अनुरूप इतनी बसे बेड़े में नहीं है कि सिटिंग सिटिंग सवारी ले जाए । आज राजस्थान पुलिस द्वारा 8 बच्चे बस में ज्यादा होने का चालान किया गया है जो बहुत ही शर्मनाक है ,अगर किसी औरत के साथ दो बच्चे हैं और वह बच्चे सीटिंग कैपेसिटी से ज्यादा है तो क्या उन बच्चों को बस से उतार दिया जाएगा ।

हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने परिवहन मंत्री अनिल विज से किया अनुरोध ।

चालक परिचालक किसी सवारी को बस में बैठने से मना नहीं कर सकता इसलिए हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन 1947 इन नाजायज चलानो का विरोध करती है और परिवहन मंत्री अनिल विज से अनुरोध करती है शीघ्र ही राजस्थान सरकार से इन बसों को छुड़वाए और पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों से अनुरोध करती है पुलिस विभाग और परिवहन विभाग जनता की सेवा के लिए बना है दोनों विभागों को परस्पर एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए । अगर यह हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियो के प्रति बदले की भावना नहीं रुकी तो रोडवेज की यूनियने आपातकालीन मीटिंग करके हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों का शोषण नहीं होने देगी और दिल्ली व राजस्थान में हरियाणा रोडवेज की बसों को नहीं जाने देगी, इसके लिए चाहे रोडवेज का चक्का जाम ही क्यों न करना पड़े ।

ताजा मिली जानकारी के अनुसार  जयपुर में
हरियाणा रोडवेज की 4 बसे इंपाउंड की गई, जिसमें की 2 नारनौल, 1 नूह ,1 गुड़गांव के इंपाउंड किया गया है ।

Author:

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल