Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

सर्वखाप जंतर मंतर आन्दोलन की तरह किसी भी प्रकार की ज्यादती के विरुद्ध के विनेश फोगाट के साथ खड़ी रहेगी-महेंद्र सिंह नांदल

सर्व खाप संयोजक चौधरी महेंद्र सिंह नांदल ने खाप प्रधानों और प्रतिनिधियों के साथ 9 अगस्त को रोहतक सनसिटी में एक बैठक आयोजित कर विनेश फोगाट के साथ पेरिस ओलंपिक में जो घटना घटी है उसे पर चिंता व्यक्ति की। चौधरी महेंद्र सिंह नांदल ने कहा कि सर्व खाप इस घटना से काफी चिंतित हैं और सर्वखाप हर हाल में हर स्थिति में वीर बेटी विनेश फोगाट के साथ खड़ी है। क्योंकि इस बहादुर बेटी ने एक दिन में तीन कुश्ती जीत कर यह सिद्ध किया है कि उसमें विश्व चैंपियन बनने का दम है वहां पर वजन संबंधी जो घटना घटी है ।उससे सर्व खाप भी आहत है और अगर उनके साथ किसी भी प्रकार की ज्यादती सिद्ध होती है तो सर्वखाप विनेश फोगाट के किसी भी प्रकार की संघर्ष में उसके साथ रहेगी। अवसर पर सर्वप्रथम प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक ने कहा कि विनेश को दिल नहीं तोड़ना चाहिए अगर वह दिल छोटा करती है तो उसे हमारी भावी पीढि़यों पर विपरीत असर पड़ेगा ।इसलिए उसे मजबूती के साथ खड़े होकर फिर मैदान में उतरकर यह सिद्ध करना है कि भारत की बेटियां कुछ भी कर सकती है। अवसर पर डॉक्टर सुरेश नांदल ने कहा की विनेश फोगाट एक बहादुर योद्धा की तरह लड़ी है और उसे इतनी जल्दी हार नहीं माननी चाहिए ।इस बैठक में सर्व खाप संयोजक महेंद्र सिंह नांदल रोहतक खाप 84 प्रधान हरदीप अहलावत, प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक ,डॉक्टर सुरेशनांदल व मलिक खाप प्रतिनिधि राजवीर सिंह मलिक ,देशवाल खाप प्रतिनिधि सुरेश देशवाल साहित कई गणमान्य

Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल