गुस्ताखी माफ़ हरियाणा- पवन कुमार बंसल l
कुरूक्षेत्र में मोदी की रैली में कुल पांच हजार की हाजिरी -नायब सैनी उन्हे पगड़ी पहनाते हुए l पार्टी अध्यक्ष बडोली देख रहे और मनोहर लाल कहा गायब हो गए ? ये तो बहुत ज्यादती है सांभा lमनोहर लाल जो साडे नौ साल तक हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता मनोहर लाल जी के कार्यकाल का बखान करते नहीं करते नहीं थकते, आज प्रधानमंत्री की रैली से श्री मनोहर लाल का गायब होना और मंच से किसी भी नेता द्वारा मनोहर लाल का नाम तक नहीं लेना, पोस्टर से मनोहर लाल की फोटो गायब करना यह दर्शाता है कि मनोहर लाल ने अपने कार्यकाल में हरियाणा का सत्यानाश किया है और उसका चेहरा जनता के सामने लाने से भारतीय जनता पार्टी डर रही है। पांच हजार की हाजिरी l सभा में आस पास के 23 प्रत्याशी आए थे l वे अगर एक हजार भी लाते तब भी हाजिरी हो जाती l