Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

पनमेश्वरी देवी ने हर वर्ष की भांति पौधा रोपण कर मनाया पति का 63वां जन्मदिन

पनमेश्वरी देवी ने हर वर्ष की भांति पौधा रोपण कर मनाया पति का 63वां जन्मदिन
भिवानी, ( ): स्थानीय चौधरी बंसीलाल पार्क में हनुमान ढाणी निवासी पनमेश्वरी देवी पत्नी श्रीपाल निम्मीवाल ने अपने पति के 63वें जन्मदिन पर हर वर्ष की भांति पार्क में पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पौधा रोपण कार्यक्रम के तहत अनेक फलदार, फुलदार व छायादार पौधे लगाए। पनमेश्वरी देवी ने बताया कि वे अपने द्वारा लगाए गए पौधों की देखरेख भी करती हैं तथा लोगों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करती रहती हैं। इस दौरान पनमेश्वरी देवी व श्रीपाल निम्मीवाल ने युवाओं से आहवान करते हुए कहा कि यदि हमें स्वच्छ व शुद्ध वातावरण चाहिए तो अधिक से अधिक पौधे लगा कर उनका लालन-पालन करे यह तभी संभव हो सकता है। पौधा रोपण कार्यक्रम में एक विचार-एक सोच मंच के वरिष्ठ संरक्षक धर्मवीर नागर की उपस्थिती में किया गया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण करते समय हम भगवान से जोभी मनोकामना करते हैं वह अवश्य पूरी होती है तथा परमात्मा का आशीर्वाद मिलता है। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण के क्षेत्र में मंच द्वारा चलाए जा रहे अभियान के प्रति जागरूक किया। वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन के सदस्य रणसिंह सिगड़ ने कहा कि हमें अपने व अपने बच्चों के जन्मदिन, पुर्वजों की याद में, धार्मिक पर्वों व अन्य किसी शुभकार्य पर पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। पौधारोपण कार्यक्रम में सेवानिवृत जेई रामजीलाल, प्रदीप गर्ग, हरीराम मेहरा, मुकेश मेहरा, बनवारीलाल लखेरा, संजय फौजी, दीपक खुंडिया, प्रेम मारोठिया, विपिन वर्मा, ध्रुव वर्मा आदि ने अपना विशेष योगदान दिया।

Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल