Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

सहारा परिवार पंचकुला द्वारा कल से आरंभ हुआ। भव्य संगीतमय तीन दिवसीय श्री श्याम कथा का आयोज

श्याम सहारा परिवार पंचकुला द्वारा कल से आरंभ हुआ। भव्य संगीतमय तीन दिवसीय श्री श्याम कथा का आयोजन*
 पंचकुला:– श्री श्याम सहारा परिवार पंचकुला द्वारा कल गुरुवार तिथि नवमी से अग्रवाल भवन सैक्टर,16 पंचकुला मे विश्वविख्यात श्याम रत्न कथा व्यास आदरणीय श्री पप्पू शर्मा जी के मुखारविंद द्वारा भव्य संगीतमय तीन दिवसीय श्री श्याम कथा का आयोजन आरंभ हुआ।
 श्री श्याम कथा आयोजन मे सभी श्याम प्रेमियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
श्री श्याम सहारा परिवार के प्रधान श्री सुरेंद्र गोयल जी ने बताया। इस श्याममय भक्तिमय तीन दिवसीय कथा का आयोजन 12 सितंबर दिन गुरुवार शुक्ल पक्ष की तिथि नवमी से आरंभ होकर 14 सितंबर शनिवार तिथि एकादशी 14 सितंबर को संपूर्ण की जायेगी।  उसके उपरांत 15 सितंबर दिन रविवार तिथि द्वादशी को श्री श्याम सहारा परिवार को विशेष भव्य विशाल श्री श्याम महोत्सव संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। जिसमे मध्यप्रदेश मंदसौर से सुप्रसिद्ध भजन गायिका बहन अधिष्ठा एवम अनुष्का भटनागर द्वारा मधुरमय एवम भक्तिमय भजन सुनाए जायेंगे।
इस चार दिवसीय श्याममय आयोजन मे प्रतिदिन भोजन प्रसाद की व्यवस्था संस्था द्वारा की गई है।
प्रधान सुरेंद्र गोयल एवम दिनेश गुप्ता द्वारा बताया गया। परिवर्तिनी एकादशी   को श्री श्याम कथा सुनने एवम सुनाने श्री श्याम जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। मनुष्य के जीवन मे दुःख कलेश दरिद्रता दूर हो घर परिवार मे सुख समृद्धि का वास होता है।
जानकारी मे बताया गया।
इस अवसर पर श्री श्याम सहारा परिवार से प्रधान सुरेंद्र गोयल, जगदीश गोयल, अनमोल गर्ग, दिनेश गुप्ता, परवीन गर्ग ,मोहन लाल जैन,अमन बंसल, विशाल गर्ग,जगदीश गोयल,मोहित बंसल,विजय गोल,अर्चित जैन,अजय जैन,विकास जैन,अतुल जैन,विनोद अग्रवाल,विनोद गर्ग,गोल्डी जिंदल,अशोक जैन,सतीश गर्ग,राकेश गर्ग,नीलम ,ममता ,अनु,महक,आशु जैन,आरती जैन वी अन्य भगत ने कथा का आनंद लिया
Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल